शासकीय ज़मीनों पर अवैध निर्माण करने वालो को बक्शा नही जाएगा- जिलाधिकारी

92

शासकीय भूमियों पर अवैध अतिक्रमण नही किया जाएगा बर्दाश, सघन अभियान चलाते हुए प्राकृतिक जल स्त्रोत – यथा तालाब / जलाशय/झील आदि को कराया जाए अतिक्रमण मुक्त।एन्टी भू माफिया अभियान में ज़िला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही।शासकीय ज़मीनों पर अवैध निर्माण करने वालो को नही जाएगा बक्शा।12 करोड़ 88 लाख 74 हज़ार 4 सौ रुपये मूल्य की भूमि को कराया गया कब्ज़ा मुक्त।बी0के0टी0 तहसील स्थित ग्राम पैकरामऊ में 0.660 हेक्टेयर भूमि, तहसील सदर स्थित ग्राम जुग्गौर में 0.152 हेक्टेयर, तहसील मोहनलालगंज स्थित ग्राम पतौना व भौवरी में 1.361 हेक्टेयर एवं तहसील सरोजनीनगर स्थित ग्राम निजामपुर मझिगवाँ व सेंवई में 0.728 हेक्टेयर भूमि पर किये गए अवैध निर्माणों को किया गया ध्वस्त।जिलाधिकारी हुए सख्त, किसी भी दशा में अवैध निर्माणों को नही जाएगा बख्शा।

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज तहसील बी0के0टी0 के ग्राम पैकरामऊ, तहसील सदर के ग्राम जुग्गौर एवं तहसील मोहनलालगंज के ग्राम पतौना व भौवरी की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती, बंजर व चारागाह आदि की श्रेणी में अंकित है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी बी0के0टी0, उप जिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान के अंतर्गत तहसील बी0के0टी0 के ग्राम पैकरामऊ में सार्वजनिक भूमि जिसका कुल रकबा 0.660 हेक्टेयर है पर प्लाटिंग व रास्ता बना कर अवैध कब्ज़ा किया गया था। उक्त भूमि का कुल बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ 72 लाख रुपये है। इसी प्रकार तहसील सदर के ग्राम जुग्गौर में गाटा संख्या 1648स कुल रकबा 0.152 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 68 लाख 40 हज़ार रुपये है। साथ ही तहसील मोहनलालगंज स्थित ग्राम पतौना व भौवरी में गाटा संख्या 1277ग, 639 रकबा 1.361 हेक्टेयर भूमि जिसका बाज़ार मूल्य लगभग 48 लाख 34 हज़ार 4 सौ रुपये है को अवमुक्त कराया गया एवं तहसील सरोजिनीनगर स्थित ग्राम निजामपुर मझिगवाँ व सेंवई में कुल 0.728 हेक्टेर भूमि क़ब्ज़ा मुक्त करवायी गयी जिसका बाज़ार मूल्य लगभग 8 करोड़ है।इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा उक्त कुल 2.901हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 12 करोड़ 88 लाख 74 हज़ार 4 सौ रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।