सामुदायिक शौचालय की कवरेज करने गए पत्रकार को दी धमकी

107

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

ग्राम पंचायत सचिव सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी।अपूर्ण व ताला लगे सामुदायिक शौचालय की कवरेज करने गए पत्रकार को दी धमकी।

अयोध्या/भेलसर। प्रदेश सरकार जहां एक तरफ पत्रकारों की सुरक्षा व संरक्षण का वादा करती है तो उसके बेलगाम अधिकारी व कर्मचारी द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी दी जा रही है।ऐसा ही एक मामला विकास खण्ड रूदौली के जमुनियामऊ गांव में सामने आया।सरकार द्दारा जनता की सुविधा के लिए बनवाए गए सामुदायिक शौचालय की हकीकत जानने के लिए पत्रकारों की एक टीम विकास खण्ड रूदौली के ग्राम पंचायत जमुनियामऊ पहुंची तो वहां पर बने समुदायिक शौचालय अपूर्ण व ताला लगा हुआ मिला।पत्रकार ने जब अपूर्ण सामुदायिक शौचालय में ताला लगा होने के सम्बंध में तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव अंकुर यादव से अपूर्ण सामुदायिक शौचालय में ताला लगा होने की जानकारी मोबाइल फोन करके चाही तो ग्राम पंचायत सचिव अंकुर यादव ने फोन पर बताया कि अपूर्ण पड़ा है तो किया हुआ अभी बहुत सी ग्राम पंचायतो में अपूर्ण है।

इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी और उसे अविलम्ब दुरुस्त कराया जाएगा।वहीं ग्राम प्रधान जमुनिया प्रतिनिधि ने बताया कि शौचालय को पंचायत सचिव ने अपनी निगरानी में ठेकेदारों द्दारा बनवाया है।इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है।इस खबर के चलने पर बौखलाए पंचायत सचिव अंकुर यादव ने धमकी देते हुए कहा कि जहां शिकायत करनी है करलो मेरा कोई कुछ कर नहीं पायेगा।


ग्राम पंचायत सचिव के इस कृत्य से आक्रोशित उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन रुदौली के बैनर तले एक बैठक में लापरवाह व बेलगाम पंचायत सचिव अंकुर यादव के क्षेत्र में विकास कार्यों की जांच कराके दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करवाने की मांग उच्च अधिकारियों से करने का निर्णय लिया है।इस मौके पर उपजा के जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता,जिला सचिव जगदम्बा श्रीवास्तव,तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट,उपाध्यक्ष डॉ0 मो0 शब्बीर,संगठन मंत्री विकास वीर यादव,अलीम कशिश,क़ाज़ी इबाद शकेब,सतीश यादव,अरसलान शेख,दरवेश खान,अनिल पांडेय,रियाज़ अंसारी आदि मौजूद रहे।