विधायक राम चन्द्र यादव ने दिव्यांगों को बाटे ट्राइसाइकिल व व्हीलचेयर

99

अब्दुल जब्बार व अम्ब्रेश यादव

अयोध्या/भेलसर। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग अयोध्या द्वारा आयोजित निशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विकास खण्ड रूदौली परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम में शिरकत किये।खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव को बुके भेंटकर स्वागत किया।विधायक श्री यादव ने 50 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल व कृतिम अंग सहायक उपकरण वितरण किये।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने दिव्यांगों को भाजपा की नीतियों से भी अवगत कराया।इस मौके पर विधायक ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर दिव्यांग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए।

प्रधानमंत्री को गरीबी को बहुत ही नजदीक से देखा इसलिए वह गरीबों के हित के लिए ठोस कदम लगातार उठा रहे हैं।आयुष्मान भारत,उज्ज्वला गैस,प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं के माध्यम से गरीबी हटाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन विरोधी दलों को मोदी व योगी की ये कार्यशैली रास नहीं आ रही है।क्योंकि जब गरीबी दूर हो जाएगी और जातिवाद की दीवारें टूट जाएंगे तो विरोधी दल राजनीति किसके सहारे करेंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हीन भावना को मन में न रखें और शारीरिक क्षमता के अनुरूप अपने पसंद का कार्य करें।ट्राइसाइकिल और अन्य उपकरण देने के पीछे सरकार की यही मंशा है।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लालजीत सिंह,खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता,जिला दिव्यांगजन अधिकारी जय नाथ गुप्ता,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,सांसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पांडेय,डॉ0 निहाल रजा,राम प्रेस यादव,शिवा नंद मिश्रा,हृदय नारायण शर्मा,विपिन यादव,प्रधान अर्जुन यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।