अब तक के प्रमुख समाचार

121
अब तक के प्रमुख समाचार
अब तक के प्रमुख समाचार

➡️ लखनऊ l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजभवन लखनऊ में माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से एवं माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट करते हुए।

➡️लखनऊ- बीजेपी मुख्यालय में डिप्टी सीएम की प्रेस वार्ता, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रेस कॉन्फ्रेंस , मोदी सरकार के 9 साल पर अभियान जारी- केशव, संपर्क अभियान से घबरा गया विपक्ष- केशव मौर्य, पटना में विपक्ष की बैठक पर केशव का पलटवार, खोदा पहाड़ निकली चुहिया साबित हुई बैठक -केशव, भ्रष्टाचार छिपाने के लिए विपक्षी हाथ मिला रहे-केशव, राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले एकजुट हो रहे-केशव, अनुच्छेद 370 के समर्थक आज एक हो रहे- केशव, विपक्ष को मोदी फोबिया हो गया है- केशव मौर्य, विपक्ष को पीएम मोदी का भय है- केशव प्रसाद मौर्य, जो कांग्रेस को हटाना चाहते थे वो उनके साथ- केशव, ‘लूट की जांच न हो इसलिए सभी विपक्ष दल एकसाथ, आज बाला साहब ठाकरे की आत्मा दु:खी होगी- केशव, बाला साहब की पार्टी के नेता बैठक में मौजूद थे-केशव.

➡️लखनऊ- यूपी में 32 जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले, सुबोध श्रीवास्तव जिला आबकारी अधिकारी नोएडा, राकेश बहादुर सिंह डीईओ मुजफ्फनगर बनाए गए, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी डीईओ कुशीनगर बनाए गए, प्रदीप दुबे डीईओ हरदोई बनाए गए, कई विवादित अफसरों को भी अहम तैनाती, शिकायतों के बावजूद घनश्याम मिश्रा को तैनाती, अखिलेश सिंह अंबेडकरनगर के डीईओ बने, मृत्युंजय सिंह डीईओ बलरामपुर बनाए गए, राजवीर सिंह डीईओ खीरी बनाए गए, राजेंद्र प्रसाद डीईओ कौशाम्बी बनाए गए.

➡️लखनऊ- लखनऊ में शिया समुदाय करेगा बड़ी बैठक, UCC,लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक, 15 जुलाई को दिल्ली में किया जाएगा जलसा, तमाम शिया धर्म गुरु समेत अन्य होंगे शामिल, शिया धर्म गुरु मौलाना सैफ अब्बास ने दी जानकारी, बैठक में कॉमन सिविल कोड का किया विरोध, जिसकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की मांग, तमाम विपक्षी पार्टियों पर भी जताई नाराजगी.

➡️लखनऊ- यूपी बोर्ड के सिलेबस में बदलाव का मामला, सावरकर मुद्दे पर स्वामी प्रसाद मौर्या का ट्वीट, स्वामी प्रसाद मौर्या सरकार पर हमलावर हुए, स्वामी ने सावरकर को बंटवारे का सूत्रधार बताया, अगर पाठ्यक्रम में सावरकर तो मुस्लिम लीग के नेता क्यों नहीं, सच तो यह है कि हिंदू महासभा ने बंटवारे की मांग जारी रखी थी, बंटवारे के प्रस्ताव को स्वीकार करना मुस्लिम लीग की तो मजबूरी थी.

➡️लखनऊ, जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, ईवीएम,वीवीपैट के जनपद स्तरीय वेयर हाउस को देखा, लॉक कमरों की सील हटा कर निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के बाद कमरों को डबल लॉक में सील किया, तहसील मोहनलालगंज स्थित है जनपद स्तरीय वेयर हाउस.

➡️लखनऊ- ACP कैसरबाग के कार्यालय की छत का हिस्सा क्षतिग्रस्त, एसीपी कार्यालय की छत और फॉर सीलिंग नीचे आ गिरी, बाल बाल बचे एसीपी कैसरबाग,नीचे रखी कुर्सियां टूट गईं, एसीपी कार्यालय की छत गिरने से अफरा-तफरी मच गई, एसीपी कैसरबाग के कार्यालय की बिल्डिंग काफी पुरानी है.

➡️लखनऊ- सपा नेता के निधन पर अखिलेश यादव ने दुख जताया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहर दुख व्यक्त किया, प्रतापगढ़ के इरशाद सिद्दीकी के निधन पर दुख जताया, संतकबीरनगर के सपा नेता के चाचा के निधन पर दुख जताया, शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

➡️प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़े आर्थिक अपराध का खुलासा किया, चेक क्लोनिंग से फ्राड करने वाले गैग का भंडाफोड़, 3 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फेक अकाउंट खुलवा कर क्लोन चेक से करते थे लेन-देन, फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए क्लोन चेक से करते थे लेन-देन, 65 चेक की क्लोनिंग कर बैंक से ठगों ने उड़ाए करोड़ों रुपए, प्रतापगढ़ पुलिस के खुलासे का दिखा बड़ा इंपैक्ट, BOB बैक ने चेक से लेनदेन के नियमों में किया बदलाव, बिना कस्टमर कंफर्मेशन के चेक से नहीं निकल सकेंगे रुपए, खुलासा करने वाले पुलिस कर्मियों को एडीजी ने किया पुरस्कृत, डीजीपी विजय कुमार ने भी पुलिस टीम की प्रशंसा की, जल्द ही पुलिस कर्मियों को डीजीपी करेंगे सम्मानित.

➡️मुरादाबाद- डॉक्टर के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले 4 लुटेरों को पकड़ा, मुख्य आरोपी अनस बीबीए का छात्र,1 आरोपी फरार, पुलिस ने आरोपियों से 2 तमंचे,कारतूस किए बरामद, मैनाठेर थाना क्षेत्र में 18 जून को हुई लूट की घटना.

➡️सम्भल- गृह स्वामी को गन प्वॉइंट पर लेकर हुई लूट, देर रात 4 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, गृह स्वामी को लोहे के हथियार से किया घायल, सोने के आभूषण और रकम लेकर हुए फरार, कुढ़फतेहगढ थाने के गांव जहांगीर पुरी का मामला.

➡️गाजीपुर- जेल में बंद अफजाल अंसारी की तबीयत बिगड़ी, हाइपरटेंशन, डाइबिटीज,हार्ट की समस्या से तबीयत बिगड़ी, 20 जून को अफजाल अंसारी की बिगड़ी थी तबीयत, 3 डॉक्टरों के पैनल ने अफजाल अंसारी का किया इलाज, अफजाल अंसारी का स्वास्थ्य अब ठीक है-आनंद मिश्रा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल आनंद मिश्रा ने दी जानकारी.

➡️कानपुर- वैन और बाइक सवार चालक के बीच हुआ विवाद , मामूली विवाद में बीच सड़क पर जमकर मारपीट, बाइक सवार चालक ने वैन के शीशे में पटका हेलमेट, शीशा टूटने के चलते वैन में बैठी सवारी हुई चोटिल, आक्रोशित सवारियों ने बाइक सवार को जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, घाटमपुर कोतवाली के पतारा कस्बा क्षेत्र का मामला.

➡️चित्रकूट- चित्रकूट पुलिस के सिपाही पर लगा दुष्कर्म का आरोप, शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, महिला के गर्भवती होने पर मामले का हुआ खुलासा, आरोपी सिपाही ने चोरी से महिला का कराया गर्भपात, पीड़ित महिला ने सिपाही के खिलाफ थाने में दी तहरीर, चित्रकूट के सरधुआ थाना क्षेत्र का मामला.

➡️अम्बेडकरनगर- दरवाजे पर पहुंची बारात में हुई मारपीट, नशे में धुत बारातियों, घरातियों में मारपीट, मारपीट के बाद बाराती बारात लेकर भागे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारातियों को बुलाया वापस, काफी समझाने के बाद शादी को राजी हुए दोनों पक्ष, पुलिस के जवान ने पढ़ा मंत्र फिर हुई शादी, शादी कराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बीती रात का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, अकबरपुर कोतवाली के करतोरा गांव का मामला.

➡️एटा- संदिग्ध परिस्थितियों में 2 युवकों की मौत से हड़कंप, कल दोपहर से 3 युवक संदिग्ध हालत में थे लापता, कोतवाली देहात के गांव अंबारी से कल हुए थे लापता, अवनीश का शव ग्राम लोयाबाद में नहर किनारे मिला, मोहित का शव लखौरा के पास बंबा में उतराता मिला, तीसरे युवक विनय का अभी तक नहीं मिला सुराग, एक ही गांव के 2 युवकों की मौत से गांव में सन्नाटा.

➡️मेरठ – राशन डीलर पर लाठी-डंडों से हमला , दुकान में तोड़फोड़ कर महिला समेत 2 घायल, घटना के बाद भागते आरोपी CCTV में हुए कैद, दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर बोला हमला, दुकान में तोड़फोड़ गल्ला लुटने का भी आरोप, CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज, थाना भगवानपुर के मानपुर गांव की घटना.

➡️बागपत- डीएम जेपी सिंह ने नेथला गौशाला का किया निरीक्षण, गौशाला की चारदीवारी निर्माण में मिली गुणवत्ता खराब, दीवार के निर्माण में खराब गुणवत्ता पर भड़के डीएम, डीएम ने जांच टीम गठित कर कार्रवाई के दिए निर्देश, ठेकेदार,अधिकारी की जांच कर रिकवरी करने के आदेश.

➡️उन्नाव- स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में 102 कर्मचारी अनुपस्थित, औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सभी कर्मचारी, CHC-PHC में बड़ी संख्या में अनुपस्थित मिले कर्मचारी, DM के आदेश पर तहसील स्तर पर हुआ था निरीक्षण, 102 कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने से हड़कंप.

➡️हापुड़ – रामा मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही, छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा मेडिकल कॉलेज , खाने में चूहा निकलने से मचा हड़कंप, मेस के बने खाने में चूहा निकलने से मचा हड़कंप, खाने में चूहा निकलने का वीडियो वायरल, खाद्य विभाग ने मौके पर पहुँच की सैम्पलिंग, पिलखुवा कोतवाली के रामा मेडिकल का मामला.

➡️आगरा- एटीएम से अचानक होने लगी नोटों की बारिश, 1 हजार रुपए निकालने पर मिले 5000 हजार रुपए, ATM से एंटर अमाउंट से 5 गुना निकल रहे थे पैसे, ATM से ज्यादा रकम निकालने वालों की तलाश, 4 लोगों ने करीब 16000 बैंक में आकर वापस किए, सूचना के बाद एटीएम को तत्काल किया गया बंद, तकनीकी खराबी दूर करने में जुटी टीम, टेक्नीशियन टीम समेत बैंक के अधिकारी मौके पर, थाना सिकंदरा शास्त्रीपुरम बीओआई ATM का मामला.

➡️बरेली- नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात, 17 दिनों तक बंधक बनाकर बनाया हवस का शिकार, छूटकर आई बच्ची ने मां को दी घटना की जानकारी, पुलिस ने नहीं दर्ज की अभी तक कोई रिपोर्ट, पीड़ित बच्ची को लेकर परिजन पहुंचे SSP कार्यालय, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र का मामला.

➡️कानपुर- दीप होटल के रूम में युवती ने की सुसाइड, परीक्षा देने के लिए होटल में बुक किया था रूम, रतनलालनगर की रहने वाली थी मृतक युवती, होटल का DVR पुलिस ने कब्जे में लिया, गोविंदनगर थाने के दीप होटल का मामला.

➡️रायबरेली- तेज रफ्तार टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटा, कई लोग हुए घायल,एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल, लालगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, 3 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लालगंज कोतवाली के मालपुरा के पास की घटना.

➡️हापुड़- , युवक को जंजीर से बांधकर पीटने का मामला, एसपी ने , पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को दबोचा, रुपयों के लेनदेन में युवक की दी थी तालिबानी सजा, जंजीर में बंधे युवक का वीडियो हुआ था वायरल, नगर कोतवाली के सिकंदर गेट का मामला.

➡️प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में से जुड़ी बड़ी खबर, गवाह अमर गिरी,पवन महाराज के नहीं आने से टली सुनवाई, कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख तय की, जेल में स्वामी आनंद गिरी की तरफ से कोर्ट में दी गई अर्जी, कोर्ट ने अगली सुनवाई पर अर्जी को पेश करने का निर्देश दिए.

➡️आगरा – 24 घंटे में आगरा सीपी ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध वसूली के आरोप में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, थाना सिकंदरा के बाद थाना बासौनी में कार्रवाई, अवैध वसूली,मारपीट में 3 सिपाही,1 एसआई सस्पेंड, भैंस की गाड़ियों से वसूली का लगा था आरोप, पीड़ित की शिकायत पर DCP ईस्ट को सौंपी थी जांच, शहर से लेकर देहात तक सभी थानों में मचा हड़कंप.

➡️फर्रुखाबाद – दबंग माफिया मोहल्ले वासियों को दे रहा धमकी, कॉलोनी के नाम पर मांग रहे 50-50 हजार रुपए, ना देने पर बुलडोजर चलाने की दे रहे धमकी , जिला प्रशासन से दबंग भूमाफिया की साठगांठ,l अवैध कॉलोनी घोषित कर बुलडोजर चलवाने की धमकी, लोगों ने रंगदारी मांगने की एसपी से की शिकायत, फतेहगढ़ कोतवाली के खान कॉलोनी का मामला.

➡️मुजफ्फरनगर – अनियंत्रित गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार 1 बच्ची की मौत, बाइक चालक समेत 2 अन्य बच्चे घायल, बच्ची की मौत पर परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने 3 घायलों को अस्पताल पहुंचाया, घायल तीनों को गंभीर हालत में मेरठ भेजा, खतौली कोतवाली के मीरापुर रोड की घटना.

➡️बदायूं – तहसील में बुजुर्ग के विषाक्त खाने का मामला, मृतक के परिजनों ने रोड पर लगाया जाम, राजस्व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, बरेली के इलाज के दौरान हुई थी बुजुर्ग की मौत, केस दर्ज न होने पर रोड पर शव रखकर लगाया जाम, सिविल लाइन थाने के बरेली-बदायूं मार्ग का मामला.

➡️फर्रुखाबाद -, टॉर्च की रोशनी में प्रसूता की डिलीवरी का मामला , CHC-PHC को जनरेटर के डीजल का भेजा पैसा, 2 सालों से जनरेटर के डीजल का नहीं मिला था पैसा, 2 साल का जनरेटर डीजल का पैसा जिले को भेजा.

➡️फर्रुखाबाद- जिला अस्पताल में 2 मासूमों की मौत का मामला, डीएम के आदेश पर CMO ने बनाई थी जांच कमेटी, जांच कमेटी ने CMO, जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी, 2 CMS और 2 संविदा कर्मी डॉक्टर दोषी पाए गए, चारों डॉक्टरों के खिलाफ शासन को भेजी गई रिपोर्ट , फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल लोहिया का था मामला.

➡️प्रयागराज- प्रधान पति और शिकायतकर्ता के बीच जमकर मारपीट, जांच करने पहुंची राजस्व टीम के सामने जमकर मारपीट, दोनों पक्षों की ओर से मारपीट में कई लोग हुए घायल, सूचना पर मौके पर पहुंची शंकरगढ़ थाना पुलिस, दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला कराया गया शांत, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़ी कला गांव का है मामला.

➡️प्रयागराज- गीता निकेतन पुल पर गुंडई का वीडियो वायरल, कार और सफारी की टक्कर के बाद सड़क पर गुंडई , सफारी सवारों ने कार में बैठे 2 युवकों को दौड़ाकर पीटा, दबंगों ने बेल्ट लात-घूसे से जमकर की पिटाई, सड़क पर बंधक बना कर युवकों की जमकर की पिटाई.

➡️कानपुर- दीप होटल के रूम में विवाहिता ने किया सुसाइड, पुलिस,फॉरेंसिक टीम, परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, ससुराल से प्रताड़ित होकर सुसाइड करने का आरोप, साउथ जोन के गोविंदनगर होटल दीप का मामला.

➡️सहारनपुर- बाल गृह आवासीय में किशोरियों का यौन शोषण, नाबालिग बच्चियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया, प्रबंधक वेदपाल सिंह पर यौन शोषण,मारपीट का आरोप, विरोध में 4 दिन पहले बच्चियों ने धरना भी दिया, जनकपुरी थाना क्षेत्र के जनता रोड पर है बालगृह.

➡️प्रयागराज- अवैध प्लाटिंग पर पीडीए का बुलडोजर एक्शन, जोन संख्या 2ए,2बी में अवैध प्लाटिंग की ध्वस्त, प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा कराई गई थी अवैध प्लॉटिंग, 20 बीघे में की गई प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, ITBP एयरपोर्ट रोड पर 5 बीघे में थी अवैध प्लॉटिंग.

➡️बरेली- बच्चे का डॉ.मोहम्मद जावेद खान ने किया खतना, 3 साल के सम्राट को बोलने में हो रही थी दिक्कत, परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा, आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की कर रहे मांग, बारादरी थाना क्षेत्र के MA खान हॉस्पिटल की घटना.

➡️झांसी- अनियंत्रित कार और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक सवार 2 युवक गम्भीर रूप से घायल, इलाज के लिए झांसी मेडिकल किया गया रेफर, कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग हुए फरार, मऊरानीपुर हाइवे पर निमोनी गांव में हादसा.

➡️उन्नाव- शादी में खाने की प्लेट को लेकर जमकर मारपीट, बाराती-जनाती दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, विवाद के बाद बिना दुल्हन के बारात वापस लौटी, पुलिस ने दोनों पक्षों से 2 लोगों को हिरासत में लिया, बेहटा मुजावर के बेहटा गांव से आई थी बारात, सफीपुर कोतवाली के फतेपुर गांव का मामला.

➡️कानपुर देहात – , CMO,ACMO ने अस्पताल में पहुंचकर किया निरीक्षण, CHC में टॉर्च जलाकर हो रहा था मरीजों की इलाज, गर्भवती महिलाओं,मरीजों को होती थी दिक्कतें, ACMO ने निरीक्षण के दौरान मरीजों से की बातचीत, कानपुर देहात की रसूलाबाद CHC का था मामला.

➡️अयोध्या – रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप, ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका, कैंट के सुचिता गंज रेलवे क्रॉसिंग की घटना.

➡️बुलंदशहर- अनियंत्रित कैंटर ने कार में मारी जोरदार टक्कर, कार सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हुई, कोतवाली क्षेत्र डिबाई के एनएच 509 का मामला.

➡️कानपुर- लद्दाख में तैनात जवान ड्यूटी के दौरान शहीद , कल गांव आएगा शहीद जवान का पार्थिव शरीर, बोसर गांव का रहने वाला था शहीद जवान.

➡️बलिया- छात्र को कॉलेज प्रशासन ने जमकर पीटा, पिटाई से छात्र को आई गंभीर चोटें, छात्र का मोबाइल भी देने से किया मना, पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने आया था छात्र, रामदल सूरजदेव कॉलेज पकवाइनार का मामला.

➡️देहरादून- सीएम से मिले प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, सलाहकार , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की, पीके मिश्रा, अमित खरे, मंगेश घिल्डियाल ने भेंट की, मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें स्थानीय उत्पाद भी भेंट किए, PM के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान की चर्चा की, बद्रीनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों पर विस्तार से चर्चा की, पुनर्निर्माण-सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया था.

➡️हरिद्वार- रुड़की के बेलड़ा गांव में युवक की मौत का मामला, युवक की मौत के मामले में राजनीति भी हुई, अब तक विपक्ष के कई नेता पीड़ित परिवारों से मिले, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी गांव का दौरा कर चुका, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की भी मांग की , मुख्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी को तलब किया था, बेलड़ा गांव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है- यशपाल आर्य, पुलिस और प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध है-कांग्रेस, निष्पक्ष जांच,पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले-कांग्रेस.

➡️देहरादून- बहुचर्चित स्टिंग प्रकरण में सीबीआई ने नोटिस जारी किया, हरीश रावत, हरक सिंह रावत, उमेश कुमार,मदन बिष्ट को नोटिस, सीबीआई ने हाईकोर्ट में वॉयस सैंपल लेने की अनुमति मांगी थी, चारों के वॉयस सैंपल लेने की अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया था.

➡️रामनगर- वन निगम,वन कर्मियों पर हमले का मामला, पुलिस ने 2 लकड़ी तस्करों को किया अरेस्ट, पुलिस ने अवैध हथियार,कारतूस बरामद किया, रामनगर पुलिस ने दोनों को किया अरेस्ट.

➡️पटना- विपक्षी दलों के नेताओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, बैठक के बाद विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बनी- नीतिश, जल्द ही विपक्ष की एक और बैठक होगी-नीतीश, अगली बैठक में सीट शेयरिंग पर फैसला होगा-नीतीश, देशहित के लिए सभी एकजुट हैं- नीतीश कुमार, अगली बैठक में फाइनल फैसला होगा- नीतीश , सभी ने साथ रहने का फैसला किया है-नीतीश, हर राज्य में अलग ढंग से काम करना होगा-खरगे, सभी नेता एक साथ आगे चुनाव लड़ेंगे- खरगे, 12 जुलाई को शिमला में अगली बैठक होगी-खरगे, ‘हर राज्य में अलग-अलग एजेंडा के हिसाब से काम, 2024 की लड़ाई एकजुट होकर लड़ेंगे- खरगे, हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा-राहुल गांधी, बीजेपी और RSS आक्रमण कर रहे हैं- राहुल गांधी, ये विचार धारा की लड़ाई है,हम सब साथ लड़ेंगे- राहुल, थोड़े-थोड़े मतभेद जरूर होंगे- राहुल गांधी, हम लचीला रुख अपनाएंगे–राहुल गांधी, पटना से शुरू होने वाला आंदोलन,जनआंदोलन बनता-ममता, हम लोग एक हैं, साथ मिलकर लड़ेंगे- ममता बनर्जी, हमें विपक्षी न बोलें हम भी देशप्रेमी हैं- ममता, बीजेपी तानाशाही कर रही है- ममता बनर्जी, बीजेपी तानाशाही सरकार चला रही है- ममता, जो भी बोलता है उसके पीछे ईडी,CBI- ममता, राज्यों को केंद्र सरकार पैसा नहीं देती –ममता, बीजेपी के काला कानून के खिलाफ लड़ेंगे-ममता, मणिपुर जलने से हमें भी तकलीफ हुई- ममता, कुछ बोलने पर ED-CBI पीछे लगा देते हैं-ममता, आपसी मतभेद छोड़कर आगे बढ़ेंगे- शरद पवार, 2024 में हम सब मिलकर लड़ेंगे- शरद पवार, ‘हमारा एकजुट होना नीतीश की बड़ी कामयाबी’, लोकतंत्र और संविधान पर हमला हो रहा-महबूबा, गांधी के देश, को गोडसे का नहीं बनने देंगे-मुफ्ती, ‘जो हमारे साथ हुआ वो दूसरे राज्यों में हो रहा’, देश को बचाने के लिए हम सब साथ आए-उद्धव, तानाशाही के खिलाफ हम सब एक हैं- उद्धव ठाकरे, देश की एकता के लिए हमारी एकता जरूरी- उद्धव, जम्मू कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा मिले-उमर, देश के संविधान की रक्षा करनी है- सीताराम येचुरी, संघीय ढांगे को बचाने की लड़ाई- सीताराम येचुरी.

➡️पटना- सभी को एकजुट होकर लड़ना है- लालू यादव, हम फिट हैं और मोदी का फिट कर देंगे-लालू, विपक्ष के एकजुट न होने से बीजेपी जीतती है-लालू, देश टूट की कगार पर खड़ा है- लालू प्रसाद यादव, एक होकर रहना है, एक साथ लड़ना है- लालू, हम पूरी तरह फिट हैं,अब मोदीजी को फिट कर देंगे-लालू, लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी की तारीफ की, राहुल गांधी इन दिनों अच्छा काम कर रहे-लालू, राहुल गांधी शादी करें,हम बारात चलेंगे- लालू यादव.

➡️पटना- सभी को एकजुट होकर लड़ना है- लालू यादव, हम फिट हैं और मोदी का फिट कर देंगे-लालू, विपक्ष के एकजुट न होने से बीजेपी जीतती है-लालू, देश टूट की कगार पर खड़ा है- लालू प्रसाद यादव, एक होकर रहना है, एक साथ लड़ना है- लालू, हम पूरी तरह फिट हैं,अब मोदीजी को फिट कर देंगे-लालू l