अखिल भारतीय पोस्टल कैरम टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए कुल 90 मैच

119

25वीं अखिल भारतीय पोस्टल कैरम टूर्नामेंट के तीसरे दिन महिला व पुरुष एकल एवं युगल प्रतिस्पर्धा में कुल 90 मैच खेले गए। कैरम के खेल में काफी अहम समझे जाने वाले दो व्हाइट स्लैम आज के दिन लगाए गए जो मेज़बान टीम के मोहम्मद ओवैस और तमिलनाडू के भारती दासन ने लगाए ।

पुरुष एकल प्रतिस्पर्धाओं में किशोर-तमिलनाडू, मोहम्मद ओवैस-यूपी , इमरान खान यूपी , अखलाख -असम , जलज-बिहार, सुबोध -बिहार, शिवानंद -तेलंगाना, श्यामसुंदर -कर्नाटक, सिल्वन -तमिलनाडू, सुमन -तमिलनाडू, इलाही -उड़ीसा, सिलम ब्रासन तमिलनाडू, भारती दासन-तमिलनाडू, राजेश-कर्नाटक, धारनि-तमिलनाडु व जेपी दास-छतीसगढ़ से प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।

पुरुष युगल में जलज और विवेक बिहार , सुमन व सिलम ब्रासन तमिलनाडू , शिवानंद व जीवा तेलंगाना , राजेश व श्याम सुंदर कर्नाटक, इलाही व जेके उड़ीसा , मोहम्मद ओवैस व इमरान खान यूपी , के तमिल व धरनी तमिलनाडु तथा भारती दासन व किशोर तमिलनाडू से क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में सफल हुए।

महिला एकल में सोनल-महाराष्ट्र , निवेदिता-असम, रामा-तेलंगाना, विनीता-आंध्र प्रदेश, लिखिता-महाराष्ट्र, लक्ष्मी-तेलंगाना, भाग्य श्री-महाराष्ट्र तथा सविता देवी- तेलंगाना क्वाटर फाइनल में पहुंची।

महिला युगल में आशा व मुमताज़-तमिलनाडू, सोनल व भाग्य श्री-महाराष्ट्र , एम सरकार व एम पाल- पश्चिम बंगाल तथा सविता व रामा- तेलंगाना से सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं।

कल महिला व पुरुष युगल के फाइनल मैच खेले जाएंगे ।

इस दौरान चीफ रेफरी रणवीर सिंह, सहायक रेफरी कुमार अजय , खेल विकास अधिकारी नूपुर सिंह और सहायक निदेशक विनीत कुमार शुक्ल स्टेडियम में मौजूद रहे ।