पारदर्शी जवाबदेह काम दमदार योगी सरकार

88

अयोध्या। योगी सरकार ने आज साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा किया तथा ‘पारदर्शी जवाबदेह काम दमदार उ0प्र0 सरकार’ सबका साथ सबका विकास-सबका विश्वास की अवधारणा पर कार्य कर रहे है। योगी आदित्यनाथ जी ने आज उ0प्र0 भारतीय जनता पार्टी पिछड़ावर्ग मोर्चा (प्रकोष्ठ) के तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के समापन के अवसर पर मोर्चा के पदाधिकारियो, आम लोगो को संबोधित कर रहे थे। हम सभी समाज के विकास एवं योग्यता के आधार पर कार्य कर रहे है और कोई भी महापुरूष राष्ट्र का होता है जैसे निषादराज, महाराज सुहेलदेव, महारानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी महाराज, महाराण प्रताप, झलकारीबाई, उदादेवी आदि केवल अपने समाज के लिए नही राष्ट्र के लिए संघर्ष किया परन्तु पिछली सरकार सरकारो ने अपने जातिगत पूर्वाग्रहो के आधार पर बाॅटने का काम किया है। हमारी सरकार द्वारा सभी समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मानक के अनुसार आरक्षण आदि की सुविधा देते हुए लगभग साढ़े चार लाख युवक युवतियो को मैरिट के आधार पर चयन में पारदर्शिता  प्रक्रिया अपनाते हुए चयन कर रोजगार दिया है। मुख्यमंत्री ने बागपत के एक गाॅव का जिक्र किया तथा कहा कि उस गाॅव वालो ने अभिनन्दन किया मैने पूछाॅ किस बात का अभिनन्दन है तो गाॅव वालो ने कहा कि हमारे गाॅव के 27 लड़के पुलिस नौकरी में चयनित हुए है इनके अन्दर मैरिट थी पर पिछली सरकारो में मैरिट में आने के बाद भी भष्ट्राचार के कारण परीक्षा में फेल कर दिया जाता था।

आज पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्य समिति में बुलाने के लिए इसके प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप प्रदेश प्रभारी दयाशंकर सिंह को बघाई देता हॅू कि इन्होंनेे कार्य समिति की बैठक के लिए भगवान श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या का चयन किया तथा दो दिन विपरीत मौसम के वावजूद सूर्यवंशी  राजाओ द्वारा पोषित इस धरती पर भगवान सूर्यदेव जी अपनी कृपा बरसा रहे है तथा आज उनका दिन रविवार  भी है। हमारी सरकार द्वारा सभी वर्गो के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किया गया चाहे वह छात्रवृत्ति वितरण हो, बेटियो की शिक्षा अनुदान हो विवाह अनुदान हो सभी में कई गुना वृद्धि की गई है। आज हमारी सरकार द्वारा लगभग 175 करोड़ छात्रवृत्ति मद में रखा गया है जो 02 अक्टूबर 2021 में और 26 जनवरी 2022 में उनके खातो मे सीधे ट्रांसफर किया जायेगा। मुख्यमंत्री द्वारा साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल का उल्लेख किया गया इस अवसर पर निकाली गई व प्रकाशित पुस्तिका जिसका लखनऊ में विमोचन हुआ था इसका भी आज मीडिया कर्मियो व आम जनमानस में वितरण किया गया। मुख्यमंत्री जी को इस कार्यक्रम में 151 किलो का माला पहनाया गया तथा मोर्चा के पदाधिकारीगण सहित क्षेत्रीय विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर गदा एवं भगवान राम की मूर्ति, अंगवस्त्र, धनुषवाण आदि भेट कर मुख्यमंत्री जी का सम्मान किया गया। भाजपा के पिछड़ा वर्ग के कार्य समिति के बैठक में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के पूर्व प्रदेश के लोकप्रिय उप मुख्मंत्री श्री केशव प्रसार मौर्य, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री हंसराज अहिर, केन्द्रीय मंत्री पंकज चैधरी, केन्द्रीय मंत्री श्री बीएल वर्मा आदि द्वारा इस बैठक को संबंधित किया गया तथा सभी ने पार्टी को मजबूत करने तथा सरकार द्वारा साढ़े चार वर्ष में किये गये कार्यो को आम जनमानस तक पहुॅचाने का अह्वान किया गया तथा मौके पर मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार संबंधित पुस्तिका एवं फोल्डर आदि का भी वितरण किया गया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हवाई पट्टी पर अपर पुलिस महानिदेशक एस एन सांवत, मण्डलायुक्त श्री एमपी अग्रवाल, आईजी जोन डा0 संजीव गुप्त, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह सहित सांसद श्री लल्लू सिंह, विधायकगण वेद प्रकाश गुप्ता, इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी, रामचन्द्र यादव, बीकापु शोभा सिंह, मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा सहित अमित सिंह चैहान सहित अनेक पार्टी के सदस्यो ने स्वागत किया तद्पश्चात मुख्यमंत्री जी द्वारा हनुमानगढ़ी व श्री रामलला मंदिर आदि में पूजा अर्चना की तथा मंदिर निर्माण के नीव के बारे में जानकारी प्राप्त कीे उक्त अवसर पर रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यगण भी उपस्थित थे। साथ ही मौके पर चल रहे कार्यो को देखा। सभी बिन्दुओ पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा जानकारी दी गयी। वर्तमान सरकार के साढ़े चार साल पूरे होन पर मुख्यमंत्री जी द्वारा लगभग 1 घण्टे के भाषण में व्यापक जिक्र किया गया तथा आगामी 03 नवम्बर को होने वाले अयोध्या के पंचम दीपोत्सव में साढ़े सात लाख दीपक जलाने की तैयारी करने हेतु सभी को अह्वान किया तथा कहा इससे कुम्हार भाईयो को और रोजगार मिलेगा एवं आर्थिक विकास होगा।


मुख्यमंत्री अपने उद्बोधन में अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ, प्रयागराज में दिव्य एवं भव्य कुंभ का आयोजन तीन विश्व कीर्तिमान स्थापित, काशी विश्वनाथ धाम का विकास, अविरल और निर्मल गंगा के प्रति जन जागरूकता के लिए देश में पहली बार गंगा यात्रा का आयोजन, वाराणसी में भव्य देव दीपावली का आयोजन, मथुरा में भव्य कृष्णोत्सव एवं बरसाना में भव्य रंगोत्सव का आयोजन, ब्रज तीर्थ विकास परिषद, विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद, श्री चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद एवं नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की स्थापना, वाराणसी में क्रूज सेवा का संचालन, बौद्ध सर्किट, रामायण सर्किट, महाभारत सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, जैन एवं सूफी सर्किट में पर्यटन सुविधाओं का विकास, कैलाश मानसरोवर यात्रा हेतु अनुदान राशि में वृद्धि, उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन, चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन, अयोध्या के भव्य दीपोत्सव ने बनाया विश्व कीर्तिमान। 8 एयरपोर्ट संचालित, 13 अन्य एयरपोर्ट एवं 7 हवाईपट्टी का विकास, 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण, 297 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर, 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण, 91 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का कार्य प्रगति पर, बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे को मंजूरी, 14,471 किमी सड़कों का चैड़ीकरणध्सुदृढ़ीकरण, 3,49,274 किमी सड़कों का गड्ढामुक्तिकरण तथा 15,246 किमी नई सड़कों व 925 छोटे-बड़े पुलों का निर्माण, 124 दीर्घ सेतु, 54 रेल उपरिगामी सेतओु का अप्रोच मार्ग पूर्ण एवं 355 लघु सेतओु का निर्माण प्रगति पर, तहसील मुख्यालय एवं विकास खण्ड मुख्यालयों को 2 लेन सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य प्रगति पर, प्रदेश से जुड़ने वाले अन्य प्रदेशोंध्देशों की सीमाओं तक जाने वाली 82 सड़कों हेतु रू0 1759 करोड़ की लागत से 929 किमी लम्बाई में कार्य प्रगति पर, 10 शहरों नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज एवं झांसी में मेट्रो रेल परियोजना, नोएडा में एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी, इंवेस्टर्स समिट में रू0 4.98 लाख करोड़ के डव्न् हस्ताक्षरित रू0 3 लाख करोड़ की परियोजना प्रारंभ, कोरोना कालखण्ड में रू0 56 हजार करोड़ के विदेशी निवेश प्राप्त, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 7007 किमी सड़क का निर्माण। हर गाॅव, हर मजरे, हर घर तक बिजली पहुंची, जिला मुख्यालयो को 24 घण्टे तहसील मुख्यालयो को 22 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रो में 18-20 घ्ण्टे बिजली आपूर्ति, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ 41 लाख घरो को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, विद्युत उत्पादन क्षमता 28422 मेगावाट हुई जो पूर्व से 6 हजार मेगावाट से अधिक है, 8262 मेगावाट उतपादन क्षमता की विभिन्न परियोजनाएं अन्तिम चरण में, उजाला योजना में 2 करोड़ 60 लाख 81 हजार एलईडी का वितरण, किसानो और गरीबो को सस्ती बिजली देने के लिए 12,500 करोड़ रू0 की सलाना सब्सिडी, ट्रांसफाॅर्मर खराब होने पर ग्रामीण क्षेत्र में 48 घण्टे तथा शहरी क्षेत्र में 24 घण्टे में मरम्मतध्नये ट्रांसफाॅर्मर की स्थापना, बुंदेलखण्ड में किसानो को बिजली बिल के फिक्स चार्ज में 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत की छूट, नई सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत 1535 मेगावाट के 7500 करोड़ रू0 के प्रस्ताव स्वीकृत सौर ऊर्जा उत्पादन अब बढ़कर 1350 मेगावाॅट हुआ। 2.61 करोड़ शौचालयो का निर्माण 10 करोड़ लोग लाभान्वित, 58,758 सामुदायिक शौचालयो का निर्माण, महिलाओ एवं बालिकाओं के लिए 4,500 पिंक टाॅयलेट निर्मित।


टोक्यो आलम्पिक में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियो का सम्मान कुल 42 करोड़ रू0 सम्मान राशि के रूप में दिये गये, खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुश्ती एवं बैडमिंटन को गोद लेकर आगे बढ़ाया जायेगा, खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को लक्ष्मण पुरस्कार एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार, मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं आई0सी0सी0 महिला क्रिकेट वल्र्डकफ में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो को नगद पुरस्कार, खेल किट हेतु धनराशि 1000 रू0 से बढ़ाकर 2500 रू0 की गई, खेलो इण्डिया योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में खेल अवस्थपना का विकास। इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2020 में यूपी को प्रथम पुरस्कार, प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम स्थान, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में अग्रणी, स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय निर्माण में प्रथम, ‘‘पीएम किसान सम्मान निधि’’ योजना लागू करने में प्रथम, पीएम स्वनिधि योजना में 8 लाख 80 हजार स्ट्रीट वेन्डर्स लाभान्वित, 39.42 करोड़ पौधारोपण, सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन देने में प्रथम, गन्ना, चीनी, गेहूं, आलू, हरी मटर, आम, आंवला और दुग्ध उत्पादन में प्रथम, उत्तर प्रदेश बना देश में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था प्रति व्यक्ति आय हुई दोगुनी, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैकिंग में देश में दूसरा स्थान, नौकरी एवं रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता, बेरोजगारी की दर जो वर्ष 2017 में 17.5 प्रतिशत थी वह मार्च 2021 में घटकर 4.1 प्रतिशत रह गई के बारे में विस्तार से बताया। मण्डल एवं जिला प्रशासन द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी आदि के भ्रमण में सहयोग करने वाले सभी लोगो एवं मीडिया सहयोगियो के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।