शिक्षक हितैषी स्वर्गीय मुलायम सिंह की श्रद्धांजलि सभा

195

अजय सिंह

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के निधन का समाचार प्राप्त होते ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं विधान परिषद में नेता शिक्षक दल माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में संगठन के राजेंद्र नगर स्थित केंद्रीय कार्यालय 109 विधायक आवास में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें संगठन के उपस्थित पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा जनप्रिय नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने अपना एक सच्चा शिक्षक हितैषी नेता खो दिया। माननीय मुलायम सिंह यादव संगठन के शाखा मंत्री भी रह चुके थे इसलिए शिक्षक होने के नाते उन्होंने शिक्षकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए। उन्होंने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अवकाश प्राप्त शिक्षकों के लिए ट्रेजरी से पेंशन की सुविधा प्रदान की। शिक्षकों की सेवानिवृत्ति तिथि 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष किया तथा मूल वेतन में 50% महंगाई भत्ता जोड़कर उस पर देय महंगाई भत्ता का भुगतान आदि शिक्षकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इसके अतिरिक्त संगठन के राज्य सम्मेलनों में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर शिक्षकों को आशीर्वाद देते रहे।

शिक्षक समाज अपने शिक्षक हितैषी जनप्रिय नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह को कभी भुला नहीं सकता।शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद में नेता शिक्षक दल सुरेश कुमार त्रिपाठी संगठन के उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी माननीय जगबीर किशोर जैन महामंत्री इंद्रासन सिंह के साथ प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष डॉक्टर आरके द्विवेदी जिला मंत्री महेश चंद्र कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी राम चंद्र यादव आदि सम्मिलित रहे।