ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो बसे टकराई

90

राजेन्द्र चौधरी

अखिलेश यादव ने कहा है कि देश के सबसे बेहतरीन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण दुर्घटनाओं के संकट को देखते हुए सड़क सुरक्षा व्यवस्था न किया जाना बेहद दुःखद है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कई स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुई जिनमें कई लोगों की मौंते हुई तथा कई घायल हुए है। ये सभी घटनाएं भाजपा सरकार की अनदेखी का कारण है।


ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो बसे टकराई। इनमें 3 मौतें हो गई और 20 लोग घायल हो गए। श्री अखिलेश यादव ने इन दुर्घटनाओं में मृतक आश्रितों के प्रति संवेदना की और घायलों को चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने तथा रफ्तार नियंत्रित रखने का भी सुझाव दिया है। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से हादसों में शिकार लोगों की हर सम्भव मदद करने को कहा है।


समाजवादी पार्टी की सरकार में श्री अखिलेश यादव ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल रिस्पांस सिस्टम के लिए नए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस डायल 108 एम्बूलेंस सेवा शुरू की थी। उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था हो इसके लिए यूपी डायल 100 पुलिस व्यवस्था की थी जिसे भाजपा सरकार ने डायल 100 को 102 बनाकर कर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।