वित्त मंत्री से मिला संयुक्त मोर्चा

66

कई सालों से लंबित वेतन सन्शोधित की मांग को लेकर वित्त मंत्री से मिला संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधमंडल।

अजय सिंह

संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी जी एस सिंह ने बताया की संयुक्त मोर्चे के घटक कनफेड के राष्ट्रीय सचिव विजय मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से भेंट की तथा उनको मांग पत्र सौंपते हुए अगस्त 2017 से लंबित वेतन संशोधन तुरंत करने का आग्रह किया तथा इस संबंध में दिनांक 22 जून 2022 को समस्त यूनियन तथा चारों कंपनियों के सीएमडी के साथ बैठक में दिए गए वेतन संशोधन पर अल्प प्रस्ताव की ओर आकर्षित किया। उपरोक्त बातों को माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री महोदया ने ध्यानपूर्वक सुना तथा मामले को देखने का आश्वासन भी दिया।


साथियों हम सब सार्वजनिक बीमा की सरकारी कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक सम्मानजनक वेतन संशोधन प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और इस मिशन में हम अपने वेतन संशोधन को प्राप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।हमने नई के.पी.आई.पहलुओं और निजी करण के मद्देनजर प्रस्तावित किए जा रहे परिवर्तनों के मुद्दे को भी उठाया और उनसे डीएफएस और जिप्सा को इस प्रक्रिया में हमें सबसे महत्वपूर्ण हित धारक के रूप में शामिल करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया।