गांव की समस्या का गाँव में समाधान

191

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गाँव में समाधान) का आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में माह जनवरी 2023 के प्रत्येक शुक्रवार हेतु ग्राम चौपाल का रोस्टर निर्गत करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रोस्टर के अनुसार ग्राम चौपाल का आयोजन सकुशल सम्पन्न करायेंगे। समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकासखण्डों की 02 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़े-09 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन

गांव की समस्या का गाँव में समाधान

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दिनांक 13 जनवरी 2023 को विकासखण्ड रूदौली के टाण्डा खुलासा व जलालपुर ग्राम पंचायत, विकासखण्ड मयाबाजार के अमसिन व बेरा ग्राम पंचायत, विकासखण्ड सोहावल के मोइयाकपूरपुर व भिटौरा ग्राम पंचायत, विकासखण्ड मसौधा के सलारपुर व कोटसराय ग्राम पंचायत, विकासखण्ड बीकापुर के मंगारी व  चौरे चन्दौली ग्राम पंचायत, विकासखण्ड हरिग्टनगंज के सिंधौरा व लक्ष्मणपुर ग्रण्ट ग्राम पंचायत, विकासखण्ड मिल्कीपुर के बलारमऊ व अरमारूपीपुर ग्राम पंचायत, विकासखण्ड तारून के बल्लीकृपालपुर व तारून ग्राम पंचायत, विकासखण्ड पूराबाजार के समाहाकला व गंगौली ग्राम पंचायत, विकासखण्ड अमानीगंज के रौतावां व तालढोली ग्राम पंचायत तथा विकासखण्ड मवई के अशरफनगर व हुनहुना ग्राम पंचायतों में  चौपाल का आयोजन किया गया है

इसे भी पढ़े- रातों रात नेपाली लड़की बनी सुपरस्टार

इसी तरह दिनांक 20 जनवरी 2023 को विकासखण्ड रूदौली के ग्राम पंचायत नरौली व मीनापुर फगौली, विकासखण्ड मयाबाजार के ग्राम पंचायत रामनगर मिश्रौली व समदा, विकासखण्ड सोहावल के ग्राम पंचायत कोला व पण्डितपुर, विकासखण्ड मसौधा के ग्राम पंचायत मैनुद्दीनपुर व कंदैला, विकासखण्ड बीकापुर के ग्राम पंचायत मनेथूकनक व चंवरढार, विकासखण्ड हरिग्टनगंज के ग्राम पंचायत नियामतपुर व कदनपुर, विकासखण्ड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत कुचेरा व गोकुला, विकासखण्ड तारून के ग्राम पंचायत सहसीपुर व ओदीरतनाथपुर, विकासखण्ड पूराबाजार के ग्राम पंचायत अंजना व करमा कोड़री, विकासखण्ड अमानीगंज के ग्राम पंचायत घोड़वल व इटौजा तथा विकासखण्ड मवई के ग्राम पंचायत हंसराजपुर व शेरपुर में  चौपाल का आयोजन किया गया है।

इसी तरह दिनांक 27 जनवरी 2023 को विकासखण्ड रूदौली के ग्राम पंचायत ललुवापुर व तालगांव, विकासखण्ड मयाबाजार के ग्राम पंचायत शेरवाघाट व भिटौरा, विकासखण्ड सोहावल के ग्राम पंचायत धन्नीपुर व लखौरी, विकासखण्ड मसौधा के ग्राम पंचायत धर्मदासपुर व अरूआवां, विकासखण्ड बीकापुर के ग्राम पंचायत गोविन्दपुर व सहावां, विकासखण्ड हरिग्टनगंज के ग्राम पंचायत देवकली माफी व मुकीमपुर, विकासखण्ड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत डोभियारा व अलीपुर खजुरी, विकासखण्ड तारून के ग्राम पंचायत माहनमऊ व नागपाली, विकासखण्ड पूराबाजार के ग्राम पंचायत द्वारिकापुर व समैसा, विकासखण्ड अमानीगंज के ग्राम पंचायत विनायकपुर व कोटडीह तथा विकासखण्ड मवई के ग्राम पंचायत सहबाजचक व नेवाजपुर में चौपाल का आयोजन किया गया है। उक्त विकासखण्डों में आयोजित चौपाल जिला विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक डीआरडीए की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।

गांव की समस्या का गाँव में समाधान