सम्पूर्ण समाधान दिवस में उमड़ी भीड़

86

अयोध्या। शासन के निर्देशानुसार जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुगमता के साथ सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को प्रत्येक तहसील में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के क्रम में आज तहसील सदर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर यथासम्भव मौके पर ही निस्तारित किया शेष समस्याओं सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया।


इस दौरान रन्नो देवी निवासी बाबा का पुरवा (शंकरगढ़) रानोपाली द्वारा पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाये जाने सम्बंधी शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को सम्बंधित प्रकरण के पट्टा पत्रावली का अवलोकन करने तथा पात्रता की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एक अन्य शिकायतकर्ता राजदेव वर्मा निवासी ग्राम देवगिरिया (पुरैनी), विकासखण्ड मयाबाजार के चकमार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को प्रकरण का परीक्षण कर चकमार्ग को नक्शे के अनुसार कायम करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर आवेदक नीलम पत्नी ज्ञानेन्द्र कुमार निवासी अब्बूसराय ने खतौनी में नाम दुरूस्त कराये जाने सम्बंधी प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार द्वारा तत्काल खतौनी में नाम दुरूस्त कराकर आवेदक को अवगत कराया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में उमड़ी भीड़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उमड़ी भीड़


जिलाधिकारी ने जनपद के शत प्रतिशत तालाबों का मत्स्य पालन हेतु पट्टा कराने के निर्देश दिये, जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके। साथ ही जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र से साफ्टवेयर बनवाकर समस्त तहसीलों से समन्वय कर प्रत्येक तहसील के अन्तर्गत आने वाले पुराने पट्टा तालाबों सम्बंधी विवरण शीघ्र ही साफ्टवेयर पर फीड कराने के निर्देश दिये तथा ऐसे तालाब जिनका पट्टा अभी नही हुआ है उसका पट्टा भी शीघ्र सुनिश्चित कर उसका भी डाटा फीड कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ए0डी0 मत्स्य को मत्स्य पालकों को मत्स्य की आधुनिक तकनीकों की नियमित जानकारी प्रदान करने हेतु भी निर्देशित किया तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से उन्हें नियमानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिये

इसे भी पढ़े- रातों रात नेपाली लड़की बनी सुपरस्टार


अयोध्या विकास प्राधिकरण को अयोध्या महायोजना से सम्बंधित बोर्ड/होर्डिंग (जिसमें महायोजना से सम्बंधित समस्त बिन्दुओं का स्पष्ट विवरण अंकित हो) कलेक्टेªट पर तथा तहसील सदर में लगाने हेतु उप सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर/प्रभारी डी0पी0आर0ओ0 के0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा, डी0डी0ओ0/पी0डी0(डी0आर0डी0ए0), बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी, सहायक अभिलेख अधिकारी, सी0ओ0 नगर, तहसीलदार सदर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस के पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील सदर परिसर में स्थित पुराने भवनों यथा तहसीलदार आवास, नायब तहसीलदार आवास सहित अन्य कर्मचारियों के आवासीय भवनों का निरीक्षण किया तथा उनका मरम्मत/जीर्णोद्वार कराने हेतु अधिशाषी अभियन्ता, पीडब्लूडी निर्माण खण्ड-4 को शीघ्र स्टीमेट बनाकर उक्त भवनांे का जीर्णोद्वार कराने हेतु निर्देशित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में उमड़ी भीड़