हंसराजपुर के जंगल में हिंसक जानवर ने फिर डाला डेरा

101

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां

भेलसर(अयोध्या) – मवई थाना क्षेत्र के हंसराजपुर के जंगल मे फिर हिंसक जानवर ने डेरा डाल दिया।चार दिन पूर्व हंसराज पुर के जंगल में हिरन व बकरी का शिकार करने के बाद हिंसक जानवर बाराबंकी जिले के खोहली जंगल में चला गया था।लेकिन सोमवार की रात फिर उसने हंसराजपुर के जंगल में दस्तक दी है।इसकी पुष्टि खुद वन विभाग के कर्मियों ने दी।
मवई थाना क्षेत्र के ग्राम हंसराजपुर निवासी रितिक सिंह सोमवार की सुबह जंगल की ओर शौंच के लिये गए थे।जैसे ही वह जंगल के निकट पहुंचे वैसे ही उन्हें कुछ दूरी पर हिंसक जानवर खड़ा दिखाई दिया।हिंसक जानवर को देखते ही उनके रोंगटे खड़े हो गए।किसी तरह से वह जान बचाकर गांव की ओर भागे और।गांव आकर लोगों को इसकी जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीण लाठी डंडे से लैस होकर मौके पर पहुंचे और हांका लगाकर हिंसक जानवर की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।सूचना पाकर वन दरोगा रवी कुमार,वन रक्षक अरविन्द मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जंगल व आसपास के खेतों में कांबिंग की।ग्रामीणों ने बताया की इस बार जंगल व खेतों में हिंसक जानवर के पगचिह्न भी देखे गए हैं।रुदौली के क्षेत्रीय वनाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया की वह खुद मौके पर जा रहे हैं।उन्होंने बताया की हंसराज पुर के जंगल में रखे पिंजरे को हटाकर मुख्य मार्ग पर रखवाया जायेगा।रेंजर ने बताया कि वन विभाग की टीम जंगल में कांबिंग कर रही है।