हाईकोर्ट में सोमवार 5जुलाई से वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था लागू

84

विधि संवाददाता

प्रयागराज। वर्चुअल कोर्ट की कार्यवाही को अधिक प्रभावशाली और यूज़र फ्रेंडली बनाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सिस्को वेब एक्स इवेन्ट प्लेट फ़ार्म को अपनाने का निर्णय किया है।प्रारंभ में 5 जुलाई, 2021 ,सोमवार से न्यायालय संख्या 2, 3, 34, 35 तथा 45 में सभी मामलों की सुनवाई सिस्को वेब एक्स इवेन्ट के माध्यम से होगी।


इसके बाद अन्य न्यायालयों में भी अलग-अलग बैच में सिस्को वेब एक्स इवेन्ट के माध्यम से सुनवाई प्रारम्भ की जाएगी तथा इसके लिए अलग से सूचना प्रकाशित की जाएगी। सिस्को वेब एक्स इवेन्ट प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए आवश्यक जानकारी क्रमबद्ध रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर इस शीर्षक के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई है-
“Standing Operation Procedure for Ld. Advocate/Party-in-person for hearing through video conferencing on WebExEvents”
इस जानकारी को उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर Video Conferencing पर क्लिक करके देखा जा सकता है। नए प्लेटफ़ॉर्म में वर्चुअल कोर्ट प्रोसीडिंग में बहुत सरल तरीक़े से भाग लिया जा सकता है और इसके लिए प्रत्येक अधिवक्ता को अलग से लिंक भेजने की आवश्यकता नहीं रहेगी। साथ ही इस प्लेटफ़ॉर्म में यह सुविधा भी दी गई है कि जब अधिवक्ता/ लिटिगेंट इन परसन प्रतीक्षा कक्ष (वेटिंग गैलरी) में प्रतीक्षारत हों तो वह न्यायालय में चल रही कार्रवाई को देख भी सकते हैं और अपनी बारी आने पर वह कार्यवाही में भाग ले सकेंगे।
इसकी जानकारी निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है।