वर्चुअल रूप से मनाया गया योग दिवस

118

अयोध्या। जिले में वर्चुअल रूप से मनाया गया योग दिवस। आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या।एम0पी0 अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय, उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह सहित सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने आवास पर योगाभ्यास कर तन एवं मन को स्वस्थ रखने का दिया संदेश। इस अवसर पर आयुक्त एमपी अग्रवाल ने कहा कि सभी को प्रतिदिन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए योग करना चाहिए।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि प्रातःकालीन यदि हम नियमित रूप से योगाभ्यास करते रहे तो हमारा शरीर एवं मन निरोगी रहेगा। उन्होंने कहा कि योग को हम सभी को दिनचर्या में भी शामिल करना चाहिए। योगाभ्यास के दौरान उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से अपील की है कि योग के महत्व को बताते हुये इसे जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें। जनपद के राजनैतिक दलों, स्वयंसेवी संगठनों, विभिन्न व्यापारिक, औद्योगिक संगठनों, विश्वविद्यालयों में योगाभ्यास करने के साथ-साथ इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर चर्चा करते हुये योग से होने वाले लाभों के बारे में प्रतियोगितायें भी आयोजित करायी गयी।