अयोध्या में बंदरों, पक्षियों व गो वंशों की सेवा में भी लगे हैं स्वयंसेवक

85

अयोध्या। वर्तमान कोरोना संक्रमण कॉल के दौरान अयोध्या नगरी के होटल,  मठ मंदिरों में भंडारे आदि  बंद होने के कारण जहां एक तरफ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती अयोध्या द्वारा महानगर के चार प्रमुख स्थान श्री राम अस्पताल, दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व रोडवेज को केंद्र बनाकर  प्रतिदिन दोपहर एवं सायं में गरीबों भिखारियों एवं  मरीजों को  व्यापक पैमाने पर निशुल्क भोजन पैकेट वितरण किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ संघ द्वारा  पशु, पक्षियों, बंदरों, व गोवंश के लिए भी इसी प्रकार का  प्रकल्प शुरू किया गया है।


 संघ के विभाग संपर्क प्रमुख एवं साकेत महाविद्यालय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिवकुमार तिवारी व चंद्र गुप्त नगर के संघचालक रविंद्र गुप्त के सौजन्य से प्रतिदिन 11 बजे से 2 तक चना, केला, गुड, बिस्कुट एवं पक्षियों के लिए कुछ विशेष प्रकार के दानों को खिलाना प्रारंभ कर दिया गया है। अयोध्या के प्रमुख स्थान श्री राम अस्पताल ,हनुमान गढ़ी चौराहा, पोस्ट, ऑफिस ,अशर्फी भवन चौराहा ,प्रमोद वन  छावनी नया घाट आदि स्थानों पर यह  सेवा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विभाग संपर्क प्रमुख डॉक्टर तिवारी का कहना है कि गत वर्ष भी लॉक डाउन के दौरान इस तरह का सेवा कार्य किया गया था ठीक उसी प्रकार की परिस्थितियां वर्तमान में आने के कारण यह सेवा कार्य नितांत आवश्यक हो गया था और यह कार्य जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक चलता रहेगा। इस सेवा कार्य में शारीरिक प्रमुख अरविंद पांडे, महानगर प्रचारक अनिल जी महानगर के सह सेवा प्रमुख बालेन्द्र भूषण सिंह, नगर कार्यवाह अमित शंकर होम्योपैथी चिकित्सक डॉ उपेंद्र मणि  निरंतर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।