मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

73
मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने तहसील सदर में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ।निर्वाचक नामावलियों के विशेष अभियान के दौरान युवा एवं महिला मतदाता पंजीकरण करायें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायें। मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 नये मतदाताओं का पंजीकरण अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में कराने के उद्देश्य तहसील सदर में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिनकी आयु अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर युवा/महिला मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो या हो रही हो, का नाम यदि निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नही है तो विशेष अभियान दिनांक 04 नवम्बर, 05 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर तथा 02 दिसम्बर और 03 दिसम्बर 2023 के दौरान मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेगें और फार्म-6 के माध्यम से मतदाताओं का पंजीकरण करेगें।

इसके अतिरिक्त आनलाइन फार्म भरने हेतु कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ की वेबसाइट ceouttarpradesh.up.nic.in, nvsp.in पर सुविधा उपलब्ध है जिसके माध्यम से मतदाता आनलाइन अपना पंजीकरण मतदाता सूची में करा सकते है। उन्होने कहा कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान अधिक से अधिक युवा एवं महिला मतदाता अपना पंजीकरण करायें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनसामान्य, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी सदर सहित विन्ध्याचल सिंह, अखिलेश कुमार, संतोष मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार ओझा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस ने किया। मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ