कौन हैं IAS प्रेमप्रकाश मीणा…

155

●चंदौली आने से पहले हाथरस में एसडीएम (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) के छह महीने के कार्यकाल में कई बड़ी कार्रवाई को लेकर चर्चाओं में रहे।

●उन्होंने न सिर्फ मिलावटखोरों की नाक में नकेल कसी बल्कि अवैध धंधा करने वालों पर भी एक्शन लिया।

●हाथरस के सबसे चर्चित बूलगढ़ी कांड में भी प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए भी वही आगे रहे।

●आइएएस प्रेमप्रकाश मीणा अगस्त 2020 में हाथरस आए थे। तत्कालीन डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने एसडीएम सदर बना दिया था।

●ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मीणा ने न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गांव-गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और तमाम समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी कराया था।

●कई बड़ी कार्रवाई को लेकर चर्चाओं में रहे।

तेज़तर्रार IAS प्रेमप्रकाश मीणा वेदांता हॉस्पिटल पर छापा मारकर अनियमितताएं पकड़ीं, हॉस्पिटल को सील कर दिया था।

●हृदेश मेडिकल स्टोर पर वह बाइक पर ही छापा मारने पहुंच गए थे, जहां प्रतिबंधित इंजेक्शन मिलने पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया था।

●हिदुत्ववादी नेता अनूप वाष्र्णेय की मसाला फैक्ट्री पर छापेमारी भी चर्चाओं में रही। यहां भूसे से मसाले का निर्माण होते उन्हें मिला था, जिस पर फैक्ट्री को सील किया गया था।

●नगर पालिका के टोल टैक्स के भवनों के अवैध निर्माण, बागला कॉलेज रोड पर अतिक्रमण, किला क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्याें को ध्वस्त कराकर उन्होंने सुर्खियां बटोरीं।

●जमुनाबाग के भूमि के विवाद के निपटारे में भी उनकी अहम भूमिका रही।

बस्ती जिले उनका कार्यकाल आज भी याद किया जाता है।

●एसडीएम पद पर रहते हुए 20 साल का विवाद 20 मिनट में सुलझाया, अब लोग करते हैं वाहवाही।

20 सालों से सीएचसी जाने वाले मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के कारण काफी विवाद खड़ा हुआ था,जिसे निपटाया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने,कवलपुर और विक्रमजोत ग्राम पंचायत की निधियों से 230 मीटर लम्बी और 3 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 7.60 लाख की लागत से शुरू कराया,इसके बाद सालों के विवाद खत्म हुआ।

चंदौली जिले में पुरातन सामंती व्यवस्था के वर्चस्व को खत्म करने का नतीजा है “IAS मीणा का तबादला”..

●चंदौली जिले का इतिहास रहा है सामंती व्यवस्था,जिले में सामंती स्वघोषित बाहुबलियों के बड़े धड़े को रास नही आई IAS प्रेमप्रकाश मीणा की तेज़तर्रार कार्यशैली,लिहाजा सकलडीहा सर्किल से चकिया सर्किल में किया गया तबादला।

●जिले में आमद दर्ज कराते ही IAS मीणा ने भू-माफियाओं के खिलाफ सख़्त एक्शन लिया।

●निरंकुश व्यवस्था पर लगाम लगाने का नतीजा हुआ IAS मीणा का तबादला।

●चंदौली जिले के “स्वघोषित बाहुबलियों” की अवैध कब्जेदारी पर IAS मीणा ने चलाया अभियान,जिससे बाहुबली हुए हलकान,प्रेशर बनाकर ट्रांसफर का चलाया अभियान।

●2017 बैच के IAS प्रेमप्रकाश मीणा की तेजतर्रार कार्यशैली से चंदौली जिले के भू-माफियाओं में छटपटाहट।