पूर्व विधायक राकेश के समर्थन में महिलाओं ने धरनास्थल पर किया प्रदर्शन

79

लखनऊ। गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह के क्षेत्र से अमेठी के दूजापुर गांल की शांति देवी,केवला देवी, किटियावा गाव की पुष्पादेवी, राजकली, निर्मला ,लालपुर गांव की ममता,सीतापति, रमापति, कमला,बुधना, द्रोपदी कनौजिया, समेत सैकड़ो की संख्या में धरनास्थल में मौजूद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि हमारे विधायक राकेश प्रताप की जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक वह सब भी धरना स्थल से हटेंगी नही। द्रोपदी कनौजिया ने कहा कि विधायक जी जनहित की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं क्षेत्र में सड़क जर्जर होने से हम सब लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही है।अधिकारी और सरकार उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं विवश होकर हमारे विधायक ने आमरण अनशन का रास्ता चुना है,हम सब भी मांग पूरी होने तक विधायक के समर्थन में धरना देंगे। धरनास्थल पर समर्थकों की बढ़ती संख्या के बाद जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा स्थल के आप -पास पुलिस फोर्स बढ़ा दी गयी है।

उत्तर प्रदेश के भविष्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार राम गोविंद चौधरी,नेता प्रतिपक्ष विधानसभा, उत्तर प्रदेश ने आज सिविल अस्पताल पहुंचकर गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह के स्वास्थ्य का हाल जाना और पार्टी के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की तरफ से इस विकास की महत्वपूर्ण लडाई में तन मन से समर्थन देने की बात कही।विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के शब्दों और अपनत्व का मैं आभारी हूं जिससे मुझे इस आंदोलन को पूर्ण करने का संबल मिला।