मिट्टी खुदाई के दौरान श्रमिक की मौत

98

मिट्टी खुदाई के दौरान दबने से एक श्रमिक की मौत,एक घायल,घटना की सूचना पर भारी गांव पहुंचे विधायक।मृतक के आश्रित परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस व ब्यक्त की शोक संवेदना।मृतक के बच्चों व घायल के इलाज के लिए प्रदान की तत्कालिक अहेतुक आर्थिक सहायता।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। जहां एक ओर पूरे देश में 1 मई को श्रमिक दिवस मनाकर श्रमिको का सम्मान किया जा रहा है।वही दूसरी ओर रुदौली सर्किल के मवई थाना अन्तर्गत पारा पहाड़पुर मजरे लोहरास पुरवा भारी में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई।जिसमे दैनिक मजदूरी पर लोहरास पुरवा भारी में कुएं में लगे मोटर की रिपेयरिंग के लिए कुएं से मिट्टी निकालने के दौरान कुएं के बाहर की गीली मिट्टी खिसक कर कुंए में गिरने से श्रमिक उसी में दब गए।जिसमे एक श्रमिक घायल हो गया है जबकि दूसरे की मौत हो गई। मवई थाना अंतर्गत लोहरास पुरवा भारी में रविवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे कुएं की खुदाई के दौरान ऊपर की गीली मिट्टी खिसकने से दैनिक मजदूरी पर काम कर रहे श्रमिक तैय्यब अली पुत्र उस्मान अली उम्र लगभग 50 वर्ष व फिरोज़ पुत्र निजामुद्दीन उम्र 35 वर्ष दब गए।खेत में अचानक हुई घटना से कोहराम मच गया।पास से इवेंट पूरा कर गुज़र रही पीआरवी 0927 की टीम ने शोरगुल की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल मो0 फारूक व चालक ब्रजेश यादव ने गांव वालो की मदद से दोनो घायलों को बमुश्किल बाहर निकालकर पीआरवी से सीएचसी रुदौली पहुंचाया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ0 संजय सिंह ने घायल तैय्यब अली को मृत घोषित कर दिया,जबकि दूसरे घायल फिरोज़ का इलाज़ सीएचसी पर चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों व घायल के इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया।विधायक श्री यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकारी मदद का भरोसा दिलाया।