पूजित अक्षत कलश यात्रा

58
पूजित अक्षत कलश यात्रा
पूजित अक्षत कलश यात्रा

अब्दुल जब्बार


प्राण प्रतिष्ठा की सफलता के लिए 15 जनवरी से 21 जनवरी 2204 तक एक लाख एक्क्यावन हजार मंत्रो का जप अनुष्ठान शहर के मलकानिया मंदिर में किया जाएगा।

भेलसर(अयोध्या)। श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी की सफलता के लिए 15 जनवरी से 21 जनवरी 2204 तक एक लाख एक्क्यावन हजार मंत्रो का जप अनुष्ठान शहर के मलकानिया मंदिर में किया जाएगा।चौरासी कोसी परिक्रमा पड़ाव स्थल मलकनिया धाम हनुमान मंदिर पर सात दिवसीय जप अनुष्ठान यज्ञाचार्य विश्वनाथ तैयारी करेंगे। श्री तिवारी ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन हनुमान मंदिर में सुन्दरकाण्ड का पाठ,सायं को श्री राम ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी।

पूजित अक्षत कलश यात्रा हनुमान किला मंदिर से निकली

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पूजित अक्षत कलश यात्रा शहर के हनुमान किला मंदिर से निकली।संघ के कार्यकर्ताओ ने पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाल कर घर घर अक्षत वितरित किया। राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के विभाग शारीरिक प्रमुख महेंद्र कुमार,जिला प्रचारक देवेंद्र कुमार,संघ के संगठन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता नगर संघ चालक भीष्म नारायण,नगर कार्यवाह अंगद,सहकार्यवाह भीम सिंह,संतोष कसौधन जी, चौरसिया,लालू कनपुरिया,हिमांशु गर्ग,शेखर गुप्ता आदि मौजूद रहें।