योगी के 4 साल बेमिसाल-रामचंद्र यादव

104

सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का हुआ आयोजन,04 साल बेमिसाल के तहत हुआ आयोजन।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर(अयोध्या) – 04 साल बेमिसाल के तहत नगर पालिका परिषद रुदौली के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधायक रामचंद्र यादव ने कहा 2012 से 17 तक नगर क्षेत्र के लोगों की बिजली समस्या को लेकर उनके विधायक रहते हैं विभिन्न दलों के लोगों के साथ बैठकर धरना देना पड़ा था।आज प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद नगर क्षेत्र सहित तहसील क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पटरी पर आ चुकी है।

बिजली के लिए व्यापारियों का पलायन शहर से रुक गया है।उन्होंने कहा शहर के सभी वार्डों में विद्युतीकरण कराया जा चुका है।छोटी छोटी गलियों में प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी उसे भी किया गया।कूड़ा निस्तारण के लिए सैदपुर में 2 एकड़ जमीन कूड़ा निस्तारण संयंत्र के लिये आवंटित करा कर कूड़ा निस्तारण संयंत्र प्लास्टिक मोल्ड ईट का निर्माण किया जाएगा।विधायक ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार की बदौलत नगर क्षेत्र के गरीबों को आजादी के बाद से आज तक पक्के मकान नहीं मिल पाए थे 04 साल बेमिसाल में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को स्थापित करते हुए योगी सरकार ने शहर के 25 वार्डों में निर्बल और गरीब वर्ग के 3285 लोगों को प्रधानमंत्री आवास देकर शहर निवासियों को बरसात और धूप की गर्मी से बचाव का काम किया है।

नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में 1735 शौचालय का निर्माण कराकर शहर की व्यवस्था को बदलने और माताओं बहनों के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने काम किया है।विधायक ने कहा शहर के सभी प्रमुख मार्गों को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है।एसडीएम विपिन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 साल में वरासत अभियान और किसान सम्मान निधि किसानों को देकर जहां एक ओर चेतावनी को सही कराने का काम किया वहीं किसानों को सम्मान निधि देकर किसानों के जीवन को परिवर्तित करने की दिशा में भी काम किया है।उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का पालन कराना अधिकारियों और कर्मचारियों का काम है।

नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने 04 साल में शहर में हुए बदलाव की चर्चा की।अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा कि नगर पालिका परिषद सीमा क्षेत्र में इन 04 सालों में नाली,खड़ंजा,इंटरलॉकिंग,सीसी रोड व नई पेयजल लाइन को बिछाने के अलावा शौचलय और प्रधानमंत्री आवास का तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा शहर की हर गली में एलईडी लाइट और हाई मास्ट लाइट लगाई गई हैं।उन्होंने कहा कि जनपद का सबसे बड़ा कस्बा होने की वजह से रुदौली को बदलने और नया रुदौली स्वच्छ बनाने की दिशा में सरकार के निर्देश पर काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास व भारत स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय के लाभार्थी व पीएम स्वामी योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता,भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री अशोक कसौंधन,भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश गुप्ता,सुरेश श्रीवास्त, शिवनी,शिवराम यज्ञसैनी,भाजपा विधायक प्रतिनिधि राज किशोर सिंह,सभासद सोना कनौजिया,रूपा धानुक,आशीष वैश्य,उमाशंकर कसौधन,जिला समन्वयक डूडा सुधाकर सिंह मौजूद रहे।