चिकित्सको का समाज और देश कर्जदार है-राम चन्द्र यादव

110

कोरोना मरीजो के इलाज के दौरान अपने जीवन अर्पित करने वाले चिकित्सको का समाज और देश कर्जदार है।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर/अयोध्या- कोरोना काल में सरकारी और निजी क्षेत्र मे कार्य कर रहे चिकित्सको ने बेहतर परिणाम दिया है।देश को कोरोना मरीजो के इलाज के दौरान अपने जीवन अर्पित करने वाले चिकित्सको का समाज और देश कर्जदार है।यह बाते विधायक व सभापति सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति विधानसभा रामचन्द्र यादव ने विधायको के साथ बस्ती एवं देवीपाटन मण्डल में समीक्षा बैठक के जाते समय भेलसर में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि भेलसर हाइवे पर जो भी घटना दुर्घटना होती है और हाइवे के समीप इस हॉस्पिटल से चोटिल लोगो का व इस इलाके में किसी भी तरह से ग्रसित बीमारी का इलाज आसानी से हो सकेगा।इस मौके पर विधायक विनकी करन सिंह पटेल,विधायक धीरेंद्र बहादूर सिंह,विधायक सरेनी अरुण वर्मा,विधायक बृजेश प्रजापति,विधायक सूर्यभान सिंह,विधायक संजू देवी विधायक राम व्रक्ष यादव विधायक सन्तोष यादव सन्नी,एमएलसी हीरालाल यादव,सचिन कसौधन,शिवानंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।