विद्युतकर्मियों लापरवाही से गोवंश की मौत

135

विद्युतकर्मियों की दूसरी बार बड़ी लापरवाही,रास्ते पर तार टूट कर गिरने से गोवंश की मौत

-उबेद अहमद

अयोध्या पटरंगा, विद्युत उपकेन्द्र पटरंगा से जुड़े बरहवा गांव में दूसरी बार विद्युत कर्मियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।जर्जर विद्युत का तार रास्ते पर टूट कर गिरने से एक गोवंश की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई।वही जेई अखिलेश कुमार का कहना है कि उन्होंने तीन बार जर्जर तारों को बदलने की रिपोर्ट भेजी है।लेकिन ऊपर के अधिकारियों का अप्रूवल नही मिला पाया।
मालूम हो कि विगत सप्ताह अचानक हाई वोल्टेज आपूर्ति होने के कारण पूरे गांव के घरों में लगे विद्युत के तमाम उपकरण जल गए जिससे लोगो को बड़ा नुकसान का वहन करना पड़ा।इस मामले में विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र की बड़ी लापरवाही भी सामने आई थी।और अब दूसरी बार कर्मियों की लापरवाही से एक बेजुबान गोवंश की जान चली गई।बताया जाता है कि विद्युत का जर्जर तार टूट कर रास्ते पर गिर गया जिसकी चपेट में गोवंश आ गया गनीमत रही कि कोई व्यक्ति उधर से नही गुजरा नही तो बड़ी घटना घट सकती थी।इस सम्वन्ध में जब राष्ट्रीय सहारा संवाददाता ने जेई अखिलेश कुमार को कॉल किया तो उन्होंने बताया कि तीन बार जर्जर तारों को बदलने की रिपोर्ट भेजी गई है लेकिन कोई अप्रूवल नही मिला इस लिए तार नही बदला जा सका है।