स्वतंत्रता दिवस पर सभी स्थलों पर होगी विशेष प्रार्थना-जिलाधिकारी

171

स्वतंत्रता दिवस पर सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन।
लखनऊ,  जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार पूर्व की भाॅति 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी मन्दिरों, गुरूद्वारों, बहाई धर्म स्थलों एवं बौद्व धर्म स्थलों एवं अन्य धर्म स्थलों पर राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर राष्ट्र की प्रगति समृद्वि एवं उन्नति के लिये विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
     अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी श्री के0पी0 सिंह ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी। उन्होने बताया कि मन्दिरों हेतु पंडित हरि प्रसाद, मस्जिदों हेतु मौलाना खालिद रसीद फिरंगी महली, गुरूद्वारों हेतु अध्यक्ष गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा नाका/आलमबाग, गिरिजाघरो हेतु विशप चर्च/सिविल वैक्लेन, बहाई धर्म स्थलों हेतु भारती गांधी बहाई केन्द्र जे0सी0बोस मार्ग तथा सभी बौद्व धर्म स्थलों हेतु भिक्षु प्रज्ञानन्द, रिसालदार पार्क लखनऊ को कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किया गया है।

 उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा लखनऊ जय राज तोमर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में दिनंाक 15.08.2020 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति ध्वजारोहण के लिये नागरिक सुरक्षा के सभी 14 प्रखण्डांे में हैण्ड सायरन ध्वनित किये जाना है। यह सायरन प्रातः 7ः59 बजे से 08ः00 बजे तक क्लियर ध्वनि में बजाये जायेंगे।
 उन्हांने ने बताया कि सायरन ध्वनित करने का प्रखण्ड का नाम- चैक स्थान नक्खास चैराहा, सआदतगंज-गाड़ी अड्डा चैराहा, पुलिस चैकी बाजार खाला, राजाजी पुरम-डी ब्लाक चैराहा, हजरतगंज-लोक भवन/विधान सभा के सामने, वजीरगंज-अमीनाबाद तिराहा पोस्ट आॅफिस के सामने, आलमबाग-आलमबाग चैराहा, हिन्दनगर-पावर हाऊस चैराहा, महानगर-गोल मार्केट चैराहा, हसनगंज-मदेयगंज पुलिस चैकी, लोहिया नगर-विकास नगर, गोमतीनगर-कैप्टन मनोज पाण्डेय चैराहा, इन्दिरानगर-मुंशी पुलिया चैराहा, नगर बी0के0टी0-बक्शी का तालाब फायर स्टेशन है।
उन्होने बताया कि इन हैण्ड सायरनों को समय से बजवाने का दायित्व प्रखण्ड के डिवीजन वार्डेन का होगा, जो किसी जिम्मेदार वार्डेन को भेजकर दिनंाक 14.08.2019 तक नागरिक सुरक्षा भण्डार से प्राप्त करेंगे तथा सम्बन्धित के नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूचना प्रस्तुत करेंगे।