अधिशासी अभियंता नलकूप खंड का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

78

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कार्यालय, अधिशासी अभियंता नलकूप खंड, अयोध्या का किया आकस्मिक निरीक्षण। 10 कर्मचारी मिले अनुपस्थित।जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के आधा दिन का वेतन कटौती करने के दिये निर्देश।

अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आज 10 दिसंबर 2020 को प्रातः 10ः30 बजे अधिशासी अभियंता नलकूप खंड, अयोध्या के कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण। इस दौरान कार्यालय के 10 कर्मचारी यथा-ओम प्रकाश वरिष्ठ सहायक, प्रियम्बदा सिंह वरिष्ठ सहायक, संतोष कुमार वरिष्ठ सहायक, संदीप कुमार वरिष्ठ सहायक, रीता श्रीवास्तव कनिष्ठ सहायक, नीरज विश्वकर्मा कनिष्ठ सहायक, विनय प्रकाश श्रीवास्तव कनिष्ठ सहायक, अजित कुमार कनिष्ठ सहायक, मंजू कुमारी मुंशी तथा उत्तम कुमार चपरासी अनुपस्थित पाए गए। इस अवसर पर प्रधान सहायक लल्लन यादव द्वारा अवगत कराया गया कि अधिशाषी अभियंता नलकूप खंड आकस्मिक अवकाश पर हैं। लेखाकार विकास गुप्ता भी अवकाश पर बताये गए।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के आधे दिन के वेतन की कटौती करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय के अंदर कोने में पान-मसाला खाकर थूका हुआ पाया गया तथा आलमारी के ऊपर पुराने रिकॉर्ड भी अव्यवस्थित ढंग से रखे हुए और उस पर धूल जमी हुई पाई गई। जिलाधिकारी ने प्रधान सहायक को अव्यवस्थित रूप से रखे हुए रिकॉर्ड को साफ सुथरा करा कर व्यवस्थित करके रखने तथा संपूर्ण कार्यालय परिसर की साफ-सफाई तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।