अयोध्या में प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु बैठक

96

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद अयोध्या में प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु उनके संरेखण में पड़ने वाले यूटिलिटी से संबंधित प्राकलन के संबंध में सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विद्युत, वन, रेलवे व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक।

जिलाधिकारी द्वारा आर0ओ0बी0 107(ए)/2टी दर्शन नगर,आर0ओ0बी0 121(बी) (मोदहा), एनएच- 27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार/ राम जन्म भूमि तक एलिवेटेड मार्ग एवं आर0ओ0बी0 111(बी), आर0ओ0बी0 112(बड़ी बुआ), चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग (सूर्य कुंड) आर0ओ0बी0 105, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग (हलकारा का पुरवा) आर0ओ0बी0 108(ए0सी0) तथा आर0ओ0बी0 118( फतेहगंज-अकबरपुर/लालबाग नियर) के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

उप परियोजना प्रबंधक सेतु निगम ने बताया कि सेतु निगम द्वारा उपर्युक्त रेलवे ओवर ब्रिज के प्रारंभिक प्रॉकलन तैयार कर शासन से स्वीकृत हेतु भेजा जाना है जिसके लिए वन विभाग से ब्रिज के अंतर्गत पड़ने वाले पेड़ों के पातन हेतु प्राकलन, जल निगम नगर निगम, जलकल विभाग से ब्रिज क्षेत्र में पड़ने वाले सीवर लाइन व वाटर पाइप लाइन का प्राक्कलन, दूरसंचार विभाग से ब्रिज में पढ़ने वाली केविलों का आकलन व रेलवे विभाग से प्रोफाइल स्केच प्लान मांगा गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों द्वारा प्रॉकलन उपलब्ध नहीं कराया गया है वे प्राकलन व इससे संबंधी सभी कार्यों को तीन दिवस में पूर्ण करने/उपलब्ध निर्देश दिए। डी0एफ़0ओ0 मनोज खरे, उप परियोजना प्रबंधक सेतु निगम देशराज सिंह, परियोजना प्रबंधक नागर कार्य इकाई उत्तर प्रदेश जल निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।