कुंवर आसिफ अली स्कूल मामला -फंसता देख पट्टे की जमीन पर रातों-रात बनवाईं जा रही कब्रें

90

कुंवर आसिफ अली व कैसर जहां डिग्री कॉलेज के प्रबंधकों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्रिस्तान दिखाकर किए जा रहे कब्जे में 5 लोगों के ऊपर एफ आई आर दर्ज होने से मामला पेचीदा हो गया है ।

जमीन पर कब्रिस्तान साबित करने के लिए रातो रात कब्र बनवाई जा रही है । आपको बताते चलें कि बीते 3 दिनों पूर्व विवादित जमीन पर उरफी आसिफ फार्म का बोर्ड लगा हुआ था । लेकिन मामले में पेचीदा स्थिति को देखते हुए प्रबंधकों ने बोर्ड मौके पर से उतार लिया है और उस जगह पर कब्रिस्तान दिखाने के लिए रातों रात 4 नई कब्र भी बनवा दी हैं ।

पीड़ित संतलाल ने बताया कि विवादित जमीन पर संजू मियां ने 1987 में फर्जी स्टांप पेपर के सहारे कब्रिस्तान दिखा दिया था । जबकि 2018 में तहसील से मिले कागजों में अभी भी वह जमीन बंजर दर्ज है । सच्चाई यह है कि उस जमीन पर कभी कब्रिस्तान था ही नहीं अब जब मामला फंस गया है तो उमैर आसिफ ने उस जगह पर कब्रिस्तान साबित करने के लिए रातो रात 4 नई कब्रें बनवा दी हैं ।