ग्राम प्रधान पर बिना कार्य ही लाखों रुपये हड़पने का लगा आरोप

119

ग्राम प्रधान पर बिना कार्य कराए ही लाखों रुपये हड़पने का लगा आरोप,तालाब खुदाई,आंगनवाणी केन्द्र का बिना निर्माण कराये ही धन निकालने वालों पर जांचोपरांत कार्यवाही की मांग।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर रुदौली विकास खण्ड क्षेत्र के एक गांव में बिना कार्य कराए ही ग्राम प्रधान व सचिव पर लाखों रुपये निकाल कर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक व्यक्ति ने उच्चाधिकारियों को आनलाइन शिकायती पत्र देकर जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

विकास खण्ड रुदौली के ग्राम पंचायत कैथी के अब्बूपुर गांव का है।जहां के गांव निवासी सन्दीप कुमार सिंह पुत्र सुभाष चन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को आनलाइन शिकायती पत्र भेज कर ग्राम प्रधान व सचिव पर अपने प्रधानी के काल में काफी अनियमितता करते हुए ग्राम सभा में बिना कोई कार्य कराए ही सरकारी धन का बन्दर बांट कर लेने का आरोप लगाया है।

शिकायती पत्र में सन्दीप कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने तालाब की खुदाई के नाम पर पांच छह लाख रुपये हड़प लिया है।जबकि ग्राम सभा में उस स्थान पर कोई तालाब ही नहीं खुदवाया गया है बल्कि जिसे तालाब दिखाया गया है वहां पर पहले बालू खनन हुआ था। उसी गड्ढे को तालाब दर्शाकर रुपये हड़प कर लिए गए हैं और ग्राम सभा में इंटर लाकिंग निर्माण,पुलिया निमार्ण,कुंए का जीर्णोद्धार के नाम पर और ग्राम सभा में अभी तक कोई आंगनवाणी केंद्र का निर्माण कार्य नहीं हुआ है आंगनवाणी केंद्र के नाम पर भी ग्राम प्रधान द्दारा काफी धन निकाल कर सरकारी धन का बन्दर बांट करने वाले ग्राम प्रधान के कार्यों की किसी उच्च अधिकारी से जांच कराकर कड़ी कार्यवाही किए जाने व बिना निर्माण कराये ही निकाले गए धन की रिकवरी जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

ग्रामीणों ने मजदूरी न देने का भी लगाया आरोप

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर कई गम्भीर आरोप लगाए।राम सूरत ने बताया की मेरा आवास आया जिसमें ग्राम प्रधान ने 20 हज़ार रुपये कालोनी के नाम हड़प लिए औऱ रुपये मांगने पर कमरे में बंद कर दिया और पुलिस बुलाकर 151 में चालान करा दिया।ग्राम निवासी इरफान ने बताया कि नरेगा में मैंने कार्य किया मेरी अब तक 66 मजदूरी बाकी है जो नहीं मिली है मांगने पर ग्राम प्रधान द्दारा मजदूरी नहीं दी जाती है और मांगने पर धमकी देते हैं कहते जाओ जहां शिकायत करना है करो।बरई निवासी मक्कू ने बताया मैंने नरेगा में कार्य किया मेरी 52 दिन की मजदूरी बाकी है जो नहीं दी गई है मजदूरी मांगने पर मजदूरी न देने की धमकी देते हुए कहा जाता है कि तुम लोगों को पैसा नहीं देंगे जहां जाना हो जाओ शिकायत कर दो।