टी0 वेंकटेश ने अयोध्या का किया निरीक्षण

105

अपर मुख्य सचिव सिंचाई/नोडल अधिकारी जनपद अयोध्या टी0 वेंकटेश ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय, दर्शन नगर, अयोध्या का किया निरीक्षण।

अयोध्या, इस अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा नियंत्रण कक्ष में स्थापित सीसीटीवी के माध्यम से चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में चिकित्सकों के भ्रमण के समय, साफ-सफाई, भोजन उपलब्ध कराने के समय आदि का किया अवलोकन, इस अवसर पर जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  द्वारा  चिकित्सालय में भर्ती मरीजों  के स्वास्थ्य , उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं तथा चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, उन्होंने चिकित्सालय द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।

तदोपरांत नोडल अधिकारी द्वारा चिकित्सालय में टेलीफोन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं हेतु संचालित टेली मेडिसिन वार्ड का निरीक्षण किया जहां पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े 12 विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा फोन के माध्यम से मरीजों को टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा कोविड-19 संक्रमण से ठीक यह मरीजों को देखने हेतु संचालित पोस्ट कोविड ओपीडी वार्ड का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सालय में कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी  सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए नियमित बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रहे। इस अवसर पर उन्होंने सैनिटाइजेशन के कारण जंग लगी बेंचो की सफाई करा कर उसे पॉलिश करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा किचन का भी निरीक्षण किया गया तथा चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों को गुणवत्ता पर भोजन ससमय उपलब्ध कराते रहने के निर्देश दिए।

     नोडल अधिकारी द्वारा चिकित्सालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के बकाया मानदेय के भुगतान को तत्काल कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ अरविंद कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी व चिकित्सक रहे उपस्थित।

अगले चरण में नोडल अधिकारी टी0 वेंकटेश द्वारा अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड के पास 489 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन सांस्कृतिक मंच (कल्चरल स्टेज) ऑडिटोरियम का स्थलीय निरीक्षण किया, इसके पास एप्रोच रोड बनाने तथा इसके कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिया तथा नोडल अधिकारी द्वारा रामकी पैड़ी के पास बन रहे घाट/पार्ट-बी का निरीक्षण किया गया इसमें सिचाई विभाग के अधिकारियो को मैन पावर बढ़ाके रात दिन काम करके शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये तथा नोडल अधिकारी ने कहा कि मै शीघ्र ही आ रहा हॅू 7-8 नवम्बर 2020 में इसकी पुनः समीक्षा करूगा इससे संबंधित कार्य को प्रत्येक दशा में दीपोत्सव-2020 के पूर्व 10 नवम्बर तक पूरा कर लिया जाये। नोडल अधिकारी द्वारा अबनपुर सरोहा में नहर के सिल्ट सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया तथा इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये तथा उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी भी समय-समय पर सिल्ट सफाई आदि का निरीक्षण करे तथा विभागीय अधिकारी द्वारा नियमित अनुश्रवण व समीक्षा का लाभ आम किसानो को मिल सके।