दहेज की यातना में पति को जेल

97

दहेज के लिए यातना देने में चाँदनी के पति को तारुन पुलिस ने रविवार भेजा जेल अन्य पर निगाहें।


राम जनम यादव

अयोध्या – दहेज के लिए यातना देने में फांसी के फंदे से झूलती मिली चाँदनी की लाश मामले में तारुन पुलिस ने मृतका के पति आलोक को रविवार को भेजा जेल अन्य पर निगाहें जांच जारी। ज्ञात हो कि नव वर्ष के दिन तारुन बाजार कस्बे में केवलापुर तकमीनगंज निवासी युवती चाँदनी 22 बर्ष की कमरे में दुपट्टे से लटकी संदिग्ध परिस्थितियों में झूलती लाश पति द्वारा लिए गये किराये के मकान में मिली थी। बताया गया कि जिस कमरे में मृतका की झूलती लाश मिली थी उसे उसके पति ने किराये पर लिया था और दोनों पति पत्नी साथ रहते थे।दोनो के बीच एक साल का बेटा भी है। लेकिन परिवारिक कलह और रोज की झगड़ा लड़ाई से पड़ोसी आजिज आ गये थे।

112 पुलिस भी कई चक्कर लगा दोनो को समझा चुकी थी। पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर दहेज के लिए यातना देने में महिला के पति आलोक कसौधन को धारा 304 बी में जेल भेज दिया। प्रकरण में अन्य की भी भूमिका संदिग्ध मान कर पुलिस की जांच अभी जारी है। पुलिस का कहना है जिसकी भूमिका प्रकरण में सामने आयेगी उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जायेगी।उधर चाँदनी को न्याय दिलाने को निषाद समाज ने आस्तीन चढ़ा ली थी।