नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का एनआईसी में हुआ आयोजन

100

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिये पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का एनआईसी में हुआ आयोजन।

प्रतापगढ़, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 3317 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। एन0आई0सी0 सभागार में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, विधायक रानीगंज धीरज ओझाए जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, अपर जिलाधिकारी, शत्रोहन वैश्य, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व नवनियुक्त अभ्यर्थियों द्वारा देखा गया।

इस दौरान एनआईसी सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जनपद के चयनित 15 नवनियुक्त सहायक अध्यापक को विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्माए विधायक रानीगंज धीरज ओझाए जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। एनआईसी में जिन 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया उनमें मिथिलेश कुमारए रामधन यादवए प्रवीन कुमार सिंहए रूचि यादवए सारिका गुप्ताए ललिता पटेलए शैलेन्द्र कुमार मिश्राए अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, अरूण कुमार, दीपचन्द्र चौरसिया, कृष्ण मुरारी मिश्रा, हीरा लाल वर्मा,अर्चना कुशवाहा, अभिषेक शुक्ला एवं प्रतिभा शुक्ला के नाम सम्मिलित है।

विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि जिस विद्यालय में आपकी नियुक्ति की गयी उस विद्यालय का शैक्षिक वातारण सुधारेगें। उन्होने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को सामान्य पाठ्यक्रम के साथ.साथ बच्चों की रूचि को विकसित करते हुये उनकी क्षमता का सम्वर्धन करेगें। शिक्षक अपने आचरण एवं कार्यो से छात्र.छात्राओं का व्यक्तित्व निर्माण करें।

विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को बधाई दी और उम्मीद जाहिर करते हुये कहा कि अब नियमित रूप से विद्यालय का पठन पाठन सम्भव होगा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आयेगा। उन्होने कहा कि विद्यालयों का जनप्रतिनिधियों द्वारा औचक रूप से निरीक्षण किया जायेगा जिससे राजकीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने सभी नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को शुभकामनायें दी।