पुत्रियों की शादी हेतु चतुर्थ किश्त 15 करोड़ रुपये स्वीकृत

83

पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु चतुर्थ किश्त के रूप में  15 करोड़ रुपये   स्वीकृत,शादी अनुदान योजना के तहत 20 हजार रुपये प्रति शादी की सहायता दी जा रही है।बेबसाइट http://www.shadianudan.upsdc.gov.in पर   योजना  हेतु आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य । 

लखनऊ – प्रदेश सरकार ने  पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु आर्थिक सहायता योजनान्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष 15 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण के द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। 

शासनादेश के अनुसार  पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु आर्थिक सहायता योजनान्तर्गत  वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि  15000 लाख रुपये में से माह मार्च, 2020 में होने वाली शादियों के लिये माह मार्च, 2020 में आवेदन करने वाले पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने हेतु चतुर्थ किश्त के रूप में  1500 लाख रुपये (रूपये पन्द्रह करोड़ मात्र)  शर्तों/प्रतिबन्धों के अधीन नियमानुसार व्यय किए जाने हेतु  स्वीकृति प्रदान की गयी  हैं। 

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा  शादी अनुदान योजना के तहत अन्य पिछड़े वर्ग के निर्धन परिवार की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान दिया जा रहा है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। पिछड़े वर्ग के निर्धन परिवारों के स्तर को निरन्तर ऊंचा उठाने का प्रयास पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। अन्य पिछड़े वर्ग की निःसहाय निर्धन तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान दिये जाने का प्राविधान किया गया है।

शादी अनुदान योजना में रुपये 20,000/- प्रति शादी की सहायता दी जा रही है। योजनान्तर्गत आवेदक  जनसुविधा क्रेन्दों, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, साइबर कैफे या निजी बेबसाइट द्वारा विभाग की बेबसाइट http://www.shadianudan.upsdc.gov.in पर स्वयं आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य  है।