आंगनबाड़ी सेवा योजना सापेक्ष 1 अरब 58 करोड़ 43 लाख 43 हजार रुपये स्वीकृत

77

आंगनबाड़ी सेवाएं योजना, समन्वित बाल विकास योजना तथा जिला स्तरीय स्टाफ की व्यवस्था हेतु  प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष 1 अरब 58 करोड़ 43 लाख 43 हजार रुपये स्वीकृत। 

लखनऊ – प्रदेश सरकार ने   आंगनबाड़ी सेवाएं योजना के लिए, समन्वित बाल विकास योजना तथा जिला स्तरीय स्टाफ की व्यवस्था हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष 1 अरब 58 करोड़ 43 लाख 43 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इसके सम्बन्ध में बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। 

जारी शासनादेश के अनुसार  वित्तीय वर्ष 2020-21 में आई0सी0डी0एस0 कार्यक्रम के अन्तर्गत होने वाले व्ययों को वहन करने हेतु  प्राविधानित धनराशि रूपये 227435.78 लाख के सापेक्ष रूपये 15843.43 लाख (रुपया 1 अरब 58 करोड़ 43 लाख 43 हजार मात्र) (केन्द्रांश रुपये 8930.86 लाख व राज्यांश रुपये 6912.57 लाख) की धनराशि की शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन  स्वीकृति प्रदान की गई है।