राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान हेतु 1 करोड़ 33 लाख 20 हजार रुपये स्वीकृत

113

राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान, भाटपार रानी, देवरिया के भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ 33 लाख 20 हजार रुपये स्वीकृत।दीर्घकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यमों से कराया जाता है।प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से रोजगारपरक 32 सेक्टर्स के 709 पाठ्यक्रमों में अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संचालित है।

लखनऊ – प्रदेश सरकार ने राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान, भाटपार रानी, देवरिया के भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ 33 लाख 20 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की  है। इस संबंध में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग द्वारा शासनादेश  जारी कर दिया गया है।

शासनादेश के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भाटपार रानी, देवरिया के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित  मूल्यांकित लागत रुपये 666.09 लाख में से अवशेष धनराशि रुपये 316.09 लाख में से रुपये 133.20 लाख (एक करोड़ तेंतिस लाख बीस हजार मात्र) की वित्तीय स्वीकृति शर्तो एवं प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की है।  जबकि अब तक कुल रुपये 350.00 लाख की वित्तीय स्वीकृत निर्गत की  जा चुकी है। 

  व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 शासन के अधीन संचालित विभिन्न इकाईयों द्वारा दीर्घकालीन व अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण प्रदान कराये जाते हैं। दीर्घकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यमों से कराया जाता है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 01 व 02 वर्षीय अवधि के अभियान्त्रिकी तथा गैर-अभियान्त्रिकी विषयों के पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है।

उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में आबद्ध किये गये प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से रोजगारपरक 32 सेक्टर्स के 709 पाठ्यक्रमों में अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अवधि 03 दिवस से 06 माह तक की होती है। कतिपय प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अवधि 1 वर्ष तक की है।