प्रदेश के विभिन्न जनपदों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

103

  1. जनपद श्रावस्ती थाना मल्हीपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एनडीपीएस एक्ट का वाँछित व 25000₹ के इनामिया अभियुक्त अमन मद्धेशिया निवासी लाइन बाजार कस्बा व थाना सलेमपुर जनपद देवरिया को कस्बा बदला अंग्रेजी शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
  2. जनपद अमरोहा थाना गजरौला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ब्रजघाट पुलिस चौकी के पास रोहित यादव निवासी मोहल्ला कंजरी सराय शिव मंदिर के पास थाना कोतवाली मुरादाबाद को हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से भारतीय मुद्रा के 40 लाख 63 हजार रुपए के ₹2000 के 319 नोट, ₹500 के 6803 नोट, ₹200 के 2 नोट, 100 रुपए का 1 नोट, ₹20 के 400 नोट, ₹10 के 1500 नोट बरामद हुए तथा विदेशी मुद्रा में सऊदी अरब की मुद्रा के 125 नोट 500 रियाल, 112 नोट 100 रियाल के, 54 नोट 50 रियाल के, 33 नोट 5 रियाल के, 26 नोट 10 रियाल के, 44 नोट 1 रियाल के, तथा यूएसए की मुद्रा के 4 नोट $100 डॉलर के, 1 नोट $20 डॉलर का, 1नोट $10 डॉलर का, 5 नोट $5 डॉलर के, 1 नोट $2 डॉलर के, 3 नोट $1डॉलर के तथा कुवैत देश की मुद्रा का 1 नोट 20 दिनार का, 1 नोट 5 दिनार का तथा 02 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. उक्त अभियुक्त पर हवाला का कारोबार करने की शंका है जिसके कारण सभी केंद्रीय एजेंसियों को सूचना दे दी गई है.
  3. यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अमेरिका/कनाडा जैसे देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर बंधक बना कर हवाला के माध्यम से अवैध वसूली करने वाले गैंग के 50000₹ के इनामिया अपराधी राजेश कुमार उर्फ संतोष दुबे निवासी फ्रीगंज थाना रोड जिला रतलाम को गाँधी नगर जिला रतलाम मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस गिरोह के द्वारा गुजरात के कुछ लोगों को वाराणसी बुला कर बंधक बना कर 20 लाख रुपये हवाला के माध्यम से वसूलने की रिपोर्ट थाना कैंट, वाराणसी में दर्ज है.
  4. जनपद हापुड़ थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा किसान डिग्री कालेज के पास से 03 शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण सलमान निवासी श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ, आसिफ व नौशाद निवासीगण सिकंदरगेट थाना कोतवाली, हापुड़ को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से पिकअप गाड़ी में ले जाया जा रहा 01 क्विंटल 90 किलो गाँजा कीमत लगभग 35 लाख रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है.
  5. जनपद मुज़फ्फरनगर थाना मीरपुर पुलिस द्वारा टूटी पुलिया रामराज मोड पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से मुठभेड़ में अभियुक्त नजाकत निवासी ग्राम सठला थाना मवाना जनपद मेरठ को घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस व 01 मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध विभिन्न जिलों में चोरी लूट हत्या आदि के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं.