बेटियाँ को बेटों से कम न समझे-डा0 नितिन बंसल

77



प्रतापगढ़ –
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज अफीम कोठी में चाइल्ड लाइन.1098 व महिला कल्याण विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किसा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, निदेशक चाइल्ड लाइन नसीम अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज बेटियाँ बेटों से किसी माने में कम नही हैए बस उन्हें अवसर देने की जरूरत है।

इस रैली का उद्देश्य बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओंए बाल श्रमए गिरते लिंग अनुपात व लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ जागरूकता करना है। चाइल्डलाइन जागरूकता गाड़ी भंगवा चुंगीए रेलवे स्टेशन, गाजी चौराहा,घंटा घर चौक होकर सदर मोड़, अजीत नगर आदि स्थानों जाकर लोगों का कन्या भू्रण हत्या रोकने का संदेश दिया जिससे बेटियों को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जा सके और गिरते लिंगानुपात को रोका जा सके, साथ ही साथ महिलाओं एवं बेटियों को जागरूक किया जा सके। रैली के दौरान उन्हें चाइल्डलाइन 1098ए वीमेन पावर लाइन 1090, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवाए 108 एम्बुलेन्स सेवा के बारे में बताया गया।