मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी संग किया औचक निरीक्षण

97

अयोध्या, मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल द्वारा आज कार्यालय मुख्य अभियन्ता जल निगम, मुख्य अभियन्त सरयू खण्ड प्रथम, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण अयोध्या क्षेत्र, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण, अधिशाषी अभियन्ता गुण (क्वालिटी) नियंत्रण कार्यालयो का निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी समय से कार्यालय आये तथा अपने पटल से संबंधित कार्यो को कोविड-19 के प्रोटोकाल के पालन के साथ निस्तारण करे। आयुक्त द्वारा कार्यालय के उपस्थित पंजीका का अवलोकन किया गया। अनुपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियो के वेतन काटने का निर्देश देते हुए चेतावनी देने को कहा। जिससे अधिकारी एवं कर्मचारी समय से अपने कार्यस्थ्ल पर उपस्थित हो ताकि जनता को कोई समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लूडी में 12, मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी में 08, मुख्य अभियन्ता सरयू प्रथम में 02, मुख्य अभियन्ता जल निगम में 06 तथा मुख्य अभियन्ता गुण नियंत्रण में 10 कुल 38 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय के विशेष सहायक/कार्यालय प्रभारी संच्चिदानंद उपस्थित थें।
शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्यालया में अधिकारियो एवं कर्मचारियो की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 194 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के निर्देशन मंे एक दर्जन से अधिक कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने स्वंय कलेक्ट्रेट एवं सिचाई विभाग का निरीक्षण किया, कलेक्ट्रेट में 21 तो सिचाई विभाग में 16 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अपर जिलाधिकारी नगर श्री वैभव शर्मा द्वारा जिला पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें शत-प्रतिशत उपस्थिति मिली, अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा कार्यालय जिला पंचायत का निरीक्षण किया गयो जिसमें 13 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। मुख्य राजस्व अधिकारी पी0डी0 गुप्ता द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षण कार्यालय में 04 तथा विद्युत खण्ड प्रथम में 05 कर्मचारी अनुपस्थित, उप जिलाधिकारी सदर ज्योति सिंह द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड का निरीक्षण किया गया जिसमें 09 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, उपजिलाधिकारी द्वारा ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें 08, उप जिलाधिकारी बीकापुर द्वारा सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण किया गया जिसमें 24, उप जिलाधिकारी सोहावल द्वारा नगर पंचायत भरदसा का निरीक्षण किया गया जिसमें 04 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, उप जिलाधिकरी मिल्कीपुर द्वारा किये गये निरीक्षण में 05 कर्मचारी, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रथमेश कुमार द्वारा उप निदेशक कृषि, संयुक्त निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंण्डीय कार्यालय विद्युत प्रेषण खण्ड कार्यालय सहित उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक व विकास भवन स्थित सभी कार्यालयो का निरीक्षण किया गया इन कार्यालयो में 73 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह द्वारा वेसिक शिक्षा विभाग का निरीक्षण किया गया जिसमें 07 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी द्वारा किये गये पीडब्लूडी निर्माण-02 में 05 कर्मचारी अनुपस्थित मिले जबकि कार्यालय जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समिति एवं पंचायत तथा उप मुख्य लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समिति एवं पंचायत 10ः25 तक बन्द मिला।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान हम सब का यह पुनीत कर्तव्य है कि कार्यालयो में अपनी समस्याओ को लेकर आ रहे जनता को अनावश्यक रूप से इन्तिजार न करना पड़े इसके लिए हमसभी को समय से कार्यालयो में उपस्थित होकर उनके द्वारा दिये गये शिकायती पत्रो का निराकरण करना है साथ ही विकास को गति भी प्रदान करनी है सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित हो। उन्होंने बताया कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले है उनके आधे दिन का वेतन काटने व चेतावनी देने के निर्देश दिये गये है तथा स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।