महापुरूषो के जीवन दर्शन से संवेदनशीलता को करे ग्रहण- जिलाधिकारी

168

अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिलाधिकारी आवास व कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर किया झण्डारोहण, तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के चित्र का अनावरण कर  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रो पर माल्यार्पण कल उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया।

जिलाधिकारी ने दोनो महापुरूषो के जीवन संघर्षो उनकी देश सेवा व उनके जीवन मूल्यो पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि हम सभी लोग गांधी व शास्त्री जी के जीवन मूल्यो को जानने व उनका अध्यन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों महापुरूषो के जीवन दर्शन से संवेदनशीलता को ग्रहण करे यदि आप संवेदनशील बनेंगे तो अपने आप ही इनके सारे गुणो का समावेश आप के अन्दर होगा और यदि हम संवंदनशील इंसान के रूप में सिस्टम से मिले हुए अपने दायित्यो एवं अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे तो निश्चित रूप से हम अपने जीवन के किसी न किसी कोने में गांधी एवं शास्त्री के जिन्दा रखेंगे यही हमारी अपने महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होंने कहा कि बाहरी आवरण को छोड़कर यदि थोड़ा सा भी गांधी और शास्त्री को दिलो में जिन्दा रखें तो अपना, अपने परिवार और अपने देश का बहुत लाभ कर सकते हैं।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी पी0डी0 गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गोरे लाल शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (नगर) डा0 वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संतोष कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह, एडीओ पंचायत सूर्यभान यादव, जिलाधिकारी के विशेष कार्याधिकारी राम अचल, सहायक लेखाकार शीतला वर्मा सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा दोनो महापुरूषो के आदर्शो, सिद्धान्तो व उनके सद्विचारों को याद किया गया तथा उसे अपने जीवन में आत्मसात करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उक्त अधिकारियो के साथ-साथ कलेक्ट्रेट परिवार के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।