राजनीतिक रूप से व्यापारी को करेंगे सशक्त- संदीप बंसल

112

व्यापारियों की विधानसभा वार पंचायतें कल से कायमगंज, फर्रुखाबाद में आयोजित हो रही “पहली पंचायत”राजनीतिक रूप से व्यापारी को करेंगे सशक्त।

लखनऊ । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा देश में पहली बार संगठनात्मक ढांचे को विधानसभावार तैयार किया जा रहा है उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में संगठन अपनी इकाइयों को तैयार कर रहा है और इन विधानसभा इकाइयों में व्यापारी पंचायतें लगाने का कार्य कल से प्रारंभ हो रहा है।


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज विधानसभा में पहली व्यापारी पंचायत “23 जनवरी” को आयोजित होने जा रही है जिसमें विधानसभा के हजारों व्यापारी एकत्रित होंगे इन विधानसभावार पंचायतों के माध्यम से व्यापारियों को राजनीतिक रूप से सशक्त करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।संदीप बंसल ने कहा कि अभी तक संगठन का ढांचा महानगरों और जिले तक सीमित था परंतु अब विधानसभावार पूरी कार्यकारिणी का गठन करते हुए विधानसभा के स्तर पर संपूर्ण व्यापारियों को एकजुट किया जाए ताकि प्रत्येक विधानसभा में व्यापारियों की सही स्थिति एवं संख्या संगठन के पास रहे और उचित अवसर पर व्यापारी शक्ति का उपयोग हो सके ।कायमगंज के पश्चात बड़ौत, बागपत एवं बांदा में व्यापारी पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है ।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रवक्ता सुरेश छबलानी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल इन सभी पंचायतों में शामिल रहेंगे।