सैट परीक्षा में सी.एम.एस. छात्र ने 1600 में से 1580 अंक अर्जित कर बनाया रिकार्ड

99

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-11 के प्रतिभाशाली छात्र अरीब जिया खान ने अमेरिकन सैट परीक्षा में 1600 में से 1580 अंक अर्जित कर एक रिकार्ड कायम किया है तथापि सैट परीक्षा में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 99 परसेन्टाइल अर्जित करने वाले छात्रों में शामिल होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। अरीब ने इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, लगन व सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने सैट परीक्षा की तैयारी में हर प्रकार से मार्गदर्शन दिया।

अब यह छात्र इस वर्ष होने वाली एडवान्स प्लेसमेन्ट परीक्षा एवं सैट सब्जेक्ट टेस्ट में प्रतिभाग करेगा। विदित हो कि सैट परीक्षा अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में दाखिले के लिए एक मानक है जिसमें दुनिया भर से लगभग डेढ़ करोड़ छात्र- छात्राएं प्रतिवर्ष सम्मिलित होते हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा0जगदीश गाँधी ने अरीब की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही विद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया जिनकी मेहनत व लगन की बदौलत सी.एम.एस. छात्र शैक्षणिक क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अरीब प्रारम्भ से ही विद्यालय का मेधावी छात्र रहा है। उसने विगत वर्ष आई.सी.एस.ई. (कक्षा- 10) की परीक्षा 97.6 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की है एवं वह विद्यालय के ग्रीन क्लब कासदस्य है। अरीब अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी अथवा आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी आफ न्यू साउथ वेल्स से मनोविज्ञान विषय में स्नातक कोर्स करके जरूरतमंदों की मदद करना चाहता है।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। उत्तर प्रदेश में सी.एम.एस. ही एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है, जिसके माध्यम से प्रदेश भर के छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं एवं छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सी.एम.एस. के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 25 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ चयनित हो चुके है।