18 करोड़ की लागत से हाईटेक होगा अयोध्या शोध संस्थान

225

अयोध्या शोध संस्थान हाईटेक व्यवस्थाओं से लैस होगा, जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। योगी सरकार 18 करोड़ के योजना से आधुनिक प्रणाली के तहत बनाये जाने है जिसके लिए 14 करोड़ की धनराशि अवमुक्त भी कर दिया गया है। आने वाले दिनों में चार मंजिले इमारत में तैयार किया जाए साथ ही यहां पर होने वाली अनवरत रामलीला को भी पर्यटक घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया से देख सकेंगे। इसकी व्यवस्था भी की जा रही है। जिसके लिए पहले बनी बिल्डिंग के कुछ हिस्से को गिराए जाने काा कार्य शुरू किया गया है। वही चल रहे कार्यों को लेकर आम नागरिकों के लिए संग्रहालय के सभी व्यवस्थाओं को एक वर्ष तक के लिए बंद कर दिया गया है।

अयोध्या शोध संस्थान के प्रशानिक अधिकारी रामतीर्थ ने बताया कि तुलसी स्मारक भवन (अयोध्या शोध संस्थान) का निर्माण 1965 में हुआ। इस स्थान पर रखे शिल्प सामग्रियों के प्रदर्शन के लिए पर्याप्त जगह भी नही थी। बहुत छोटे छोटे कमरे बने थे। इसके लिए कुछ भाग को तोड़कर नया निर्माण कार्य किया जाएगा जिसमे 4 मंजिल बनेंगी। पहले भाग पर कार्यालय, दूसरे पर पुस्तकालय, तीसरे पर प्रशानिक भवन, और चौथे पर कांफ्रेंसिंग हाल का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही पूरा भवन आधुनिक और वातानुकूलित होगा।

जबकि पुराने भवन में भूतल पर शिल्प संग्रहालय स्थापित है और पहले मंजिल पर 15 वर्ष से अनवरत रामलीला आयोजित होता रहा है। जिसे वातानुकूलित किए जाने के साथ मॉडल और ऑनलाइन जैसी प्रक्रिया में शामिल किए जाने के उपकरण को भी लगाए जाने का कार्य किया जाएगा इसके साथ ही तीसरे तल का निर्माण कर विदेशी शिल्प सामग्री का संग्रह किया जाएगा। वही बताया कि चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए आम नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है साथ ही यहां की सभी व्यवस्थाओं को निर्माण कार्य पूरे होने तक के लिए अयोध्या की सरयू तट स्थित अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में सिर्फ किए जाने का कार्य भी किया जा रहा है।