प्रदेश में 2.18 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की हुई खरीद

102

प्रदेश में अब तक 2.18 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की हुई खरीद।

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

लखनऊ। प्रदेश में रबी खरीद वर्ष 2023-24 के तहत किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए 2125 रूपये प्रति कुन्तल की दर से गेहूँ की खरीद करते हुए, अब तक 2.18 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गयी है, जिससे अब तक 54110 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा इसके एवज में किसानों को 453.229 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य व अन्य क्रय एजेन्सियों द्वारा किसानों से गेहूँ खरीदा जा रहा है, जिसमें खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 1250, मण्डी परिषद के 150, पी0सी0एफ0 के 3450, यू0पी0पी0सी0यू0 के 600, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के 250, नैफेड के 100 एवं भारतीय खाद्य निगम के 200 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये।