सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना हेतु 3,47,89,440 रुपये स्वीकृत

95

प्रदेश के 06 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 40 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु 3 करोड़ 47 लाख 89 हजार 4 सौ 40 रुपये स्वीकृत।

लखनऊ – प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 06 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 40 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु 3 करोड़ 47 लाख 89 हजार 4 सौ 40 रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार प्रदेश के 06 नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शाहजहाँपुर, पडरौना-कुशीनगर, भिगना-श्रावस्ती, बाराबंकी, एटा, प्रतापगढ़ में 40 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रति संस्थान 57,98,240 रुपये की दर से 3,47,89,440 रुपये (रूपये तीन करोड़ सैतालीस लाख नवासी हजार चार सौ चालीस मात्र) व्यय किये जाने की स्वीकृति शासन द्वारा विहित शर्तों/प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की गई है। कार्य के समय अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग तथा शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों/शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।