स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 13 फरवरी

100

पुनर्वास विश्वविद्यालयः स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि विस्तारित,विद्यार्थी 13 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन।

लखनऊ – डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ0 अमित कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध टी0एस0 मिश्रा मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल, लखनऊ की माह सितम्बर/अक्टूबर, 2020 में आयोजित एम0बी0बी0एस0 परीक्षा के माह दिसम्बर, 2020 तथा माह जनवरी, 2021 में निर्गत परीक्षाफल के दृष्टिगत् विश्वविद्यालय परीक्षा विनियम-2014 के बिन्दु संख्या-08 पर प्रदत्त व्यवस्थानुसार स्क्रूटनी (Scrutiny) कराये जाने के लिये माँगे गये ऑनलाइन आवेदन के क्रम में विद्यार्थियों द्वारा किये गये अनुरोध को देखते हुए स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि का विस्तार किया गया है।
विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://dsmru.up.nic.in पर प्रदर्शित हो रहे लिंक https://govexams.com/dsmnru/login.aspx के माध्यम से अपनी नामांकन संख्या/अनुक्रमांक भरकर लॉगिन करते हुये स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 13 फरवरी, 2021 तक भर सकते हैं।


विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिये प्रति प्रश्न-पत्र हेतु निर्धारित शुल्क रू0 500 प्रति प्रश्न-पत्र की दर से बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा मोहान रोड, लखनऊ में डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के नाम से संचालित खाता संख्या- 36510100000025 ;IFSC-BARBOMOHAAN में RTGS/NEFT के माध्यम से ऑनलाइन जमा करेंगे। निर्धारित स्क्रूटनी शुल्क सहित पूर्ण एवं स्पष्ट ऑनलाइन आवेदन के जमा किये बिना नहीं कराई जायेगी, जिसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित विद्यार्थी/सम्बन्धित संस्थान की होगी तथा किसी भी दशा में शुल्क वापसी नहीं की जायेगी।
ऑनलाइन सबमिशन की किसी भी समस्या हेतु हेल्प लाइन नं0- 8737036906 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।