जिलाधिकारी ने विकास खंड मसौधा का किया निरीक्षण

76

अयोध्या, जिलाधिकारी ने अपने शीत कालीन भ्रमण के अंतर्गत विकास खंड मसौधा का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एडीओ (पंचायत) से विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालयों की गुणवत्ता एवं रखरखाव संबंधी जानकारी प्राप्त की, एडीओ (पंचायत) ने बताया कि विकास खंड में सामुदायिक शौचालय हेतु निर्धारित लक्ष्य 67 अदद के सापेक्ष 44 सामुदायिक शौचालय को पूर्ण कर लिया गया है, 17 निर्माणाधीन हैं तथा 6 शौचालय विवादित है। पंचायत भवन के निर्धारित लक्ष्य 21 के सापेक्ष 10 छत स्तर, 9 निर्माणाधीन, 1 पूर्ण जबकि एक पंचायत भवन (भदरसा) विवादित है। जिलाधिकारी ने पंचायत भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में निर्मित सभी शौचालयों की फोटो 31 दिसंबर तक अपलोड कर एप्रूव कराने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा भवनों के निर्माण एवं मरम्मत संबंधी अभिलेखों का अवलोकन किया तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रथमेश कुमार को जनपद स्तरीय टीमों को भेजकर समय-समय पर आवंटन रजिस्टर को चेक कराने अपडेट रखने कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनरेगा सेल में एफटीओ के पत्रावलियो, न्यूट्री गार्डेन, पशुशेड एवं मनरेगा के अभिलेखों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मसौधा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।