सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज 83 शिकायतों में 4 निस्तारित

95

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या) – तहसील रुदौली के सभागार में उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 83 शिकायतें दर्ज की गयीं जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है।
ग्राम वाजिदपुर निवासी मो0 उसमान पुत्र मो0 अहमद ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतीपत्र देकर आरोप लगाया कि उसके गाॅंव के बी0एल0ओ0 मास्टर खुर्शेद है जो पूर्व प्रधान समर्थक है इस कारण वे मनमाना रवैया अपनाते हुए जो मतदात पूर्व प्रधान के विरोध मे है उनके नाम काट दिए गए है जबकि विधान सभा की मतदाता सूची मे उनके नाम मौजूद है और वे विकल्प मे ग्राम वाजिदपुर मे ही मतदाता बने रहना चाहते है इसके अतिरिक्त बहुत से मतदाताओं व भावी प्रत्याशियो व उनके परिजनों के नाम गलत(त्रुटि पूर्ण)दर्ज करवा रहे है।शिकायतकर्ता ने बताया कि बी0एल0ओ0 से इस सम्बन्ध मे जब सम्पर्क किया गया तो उन्होने कहा कि मुझे जो करना था वह कर दिया अब जिसे जो करना हो वह करे।

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त बी0एल0ओ0 मास्टर खुर्शेद खुले आम पूर्व प्रधान के समर्थन मे वोट भी माॅग रहे है। इसलिए ग्राम सभा वाजिदपुर मे मास्टर खुर्शेद के बी0एल0ओ0 रहते स्वतंत्र मतदान सम्भव नही है।बी0एल0ओ0 मास्टर खुर्शेद द्वेष की भावना से मतदाता सूची मे नाम बढाने व संशोधन व नाम काटे जाने वाले फार्मो की प्राप्ति रसीद पर अपना हस्ताक्षर भी नही किए थे ताकि पूर्ण रूप से मनमानी कर सके।शिकायतकर्ता ने ग्राम सभा वाजिदपुर मे तैनात बी0एल0ओ0 मास्टर खुर्शेद को तत्काल हटवाकर पुनः पुनरीक्षण कार्य कराए जाने की मांग की।

राम चरन निवासी मीरमऊ ने दिये गये शिकायतीपत्र में आरोप लगाया कि पंचायत मित्र के पति बुधराम तथा सर्वजीत पुत्र पचई ने सामुदायिक शौचालय के बगल स्थित बंजर भूमि गाटा संख्या 690 पर जबरन कब्जा करके मकान का निर्माण करा रहे है जिससे शौचालय जाने का रास्ता भी बन्द हो गया है।शिकायतकर्ता ने अवैध रूप से हो रहे निर्माण को रोकने की मांग की है।अजय सिंह निवासी ग्राम मुरादाबाद ने विधुत विभाग द्वारा जारी की गई गलत आरसी वापस करने के सम्बंध में शिकायतीपत्र दिया।वहीं हाजी इम्तियाज निवासी मखदूमज़ादा रुदौली ने सार्वजनिक स्थान से अतिक्रमण हटाने का शिकायतीपत्र दिया।

मोहर्रम अली निवासी पुरानाकोट रुदौली ने विकलांग पेंशन के सम्बंध में शिकायतीपत्र दिया।इसके अलावा पैमाइश,पेंशन,अवेध क़ब्ज़ा,शौचालय,सरकारी आवास आदि से सम्बंधित शिकायतें मिलाकर कुल 83 शिकायतें दर्ज की गयीं जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,कोतवाल रुदौली कुलदीप तिवारी,पूर्तिनिरीक्षक विनोद यादव,लेखपाल सुभाषचन्द्र मिश्रा,शौरव सिंह,यशवंत प्रताप,रौशन कुमार आदि मौजूद रहे।