प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

140


1. जनपद मऊ पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज कुख्यात गैंगेस्टर अपराधी व IR212 गैंग का सरगना रमेश सिंह काका पुत्र स्व0 रामवृक्ष सिंह निवासी कैथौली थाना सराय लखंसी, मऊ द्वारा अपराध व अवैध रूप से थाना सरायलखंसी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इमिलिया में अर्जित भूखण्ड व उस पर निर्मित दो मंजिला मकान कुल कीमत 01 करोड़ 59 लाख 64 हजार  रुपये को थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया है* जिसमें भूखण्ड की कीमत 89,31000₹ तथा उक्त भूखण्ड पर निर्मित दो मंजिला मकान की कीमत 70,33000₹ की आंकी गई है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तर पर चिन्हित कुख्यात अपराधी रमेश सिंह उर्फ काका के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में कुल 64 अभियोग पंजीकृत है तथा वर्तमान में जेल में निरुद्ध है. इसका लड़का सुधीर सिंह भी गैंगेस्टर अपराधी है तथा इसके विरुद्ध गम्भीर धाराओं में कुल 07 अभियोग पंजीकृत हैं.


2. यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को सोशल मीडिया- फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से ठगी कर अमेरिका कनाडा आदि देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर बंधक बनाकर हवाला के माध्यम से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के सदस्य व 50000₹ के पुरस्कार घोषित अपराधी पवन गांधी निवासी सनफ्लावर अपार्टमेंट गोविंदा खटिक रोड कोलकाता पश्चिम बंगाल को जिला चौबीस परगना नार्थ,पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त के कब्जे से 07 मोबाइल फोन, 01 बैंक चेकबुक,01 पासपोर्ट, 03 पैन कार्ड, 01 एटीएम कार्ड व 01 आधार कार्ड बरामद हुआ है. ज्ञातव्य है कि वाराणसी के थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत उक्त गिरोह द्वारा नरोदा अहमदाबाद गुजरात के कुछ लोगों को वाराणसी बुलाकर और उन्हें बंधक बनाकर बीस लाख रुपए अवैध रूप से हवाला के माध्यम से नई दिल्ली में वसूला गया था, जिस के संबंध में वाराणसी के थाना कैंट में मुकदमा पंजीकृत पंजीकृत हुआ था. उक्त घटना का अनावरण करते हुए सरगना राजीव राजवीर यादव कपिल उर्फ भास्कर और भाटिया भवन गांधी आदि को वांछित किया गया था.


3. जनपद संभल थाना चंदौसी पुलिस की बदमाशों हुई मुठभेड़ में शातिर अभियुक्त सन्तोष व महेन्द्र निवासीगण खेड़ा दास थाना फैजगंज बेहटा, बदायूं  को घायल कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. मुठभेड़ में कां. रोहित वर्मा भी दाहिने हाथ में गोली लगने से घायल हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्तगण से 02 तमंचा व कारतूस,01 बाइक व 15000₹ नगद बरामद किए गए हैं. अभियुक्तगण पर हत्या के प्रयास/ लूट आदि के  करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं. 

4. जनपद बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान प्राप्त सूचना पर गंज रोड पर बन्द पडे़ क्रेशर में छापा मारकर 04 अभियुक्तगण राजीव निवासी सलेमपुर थाना हेमपुर दीपा जिला बिजनौर,पवन, विजय व पुष्पेन्द्र निवासीगण ग्राम लक्खीवाला थाना कोतवाली शहर बिजनौर को गिरफ्तार कर *उनके कब्जे से 06 मोटर साईकिल, 01 स्कूटी, 01 किलो चरस, 01 मोबाईल, 02 तमंचे व कारतूस, 02 चाकू बरामद किए गए हैं. बरामद मोटरसाइकिलें जनपद में दर्ज लूट व चोरी के मुकदमों से संबंधित हैं.


 5. जनपद सोनभद्र थाना अनपरा पुलिस द्वारा दिनांक 06-06-2019 को शेरु उर्फ असलम निवासी सुभाषनगर, थाना अनपरा,सोनभद्र व सूरज राय निवासी डाला बाजार थाना चोपन,सोनभद्र को औड़ी मोड़ सड़क तिराहे के पास से गिरफ्तार कर हेरोइन तस्करी के मामलें में जेल भेजा गया था, जिसमें अनपरा पुलिस द्वारा की गई पैरवी के फलस्वरूप दि. 31.07.20 को विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) सोनभद्र द्वारा अभियुक्तगण शेरु उर्फ असलम व सूरज राय उपरोक्त को *05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 50000 हजार रुपये का अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी है.* आज थाना अनपरा पुलिस द्वारा अभियुक्त सूरज राय के विरूद्ध *गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत सम्पत्ति की कुर्की की जा रही है. जब्त की जा रही सम्पत्ति- 01 पक्का (0.0250 हेक्टेयर लगभग), 02 ट्रिपर वाहन, 01 बोलेरो वाहन, 01 मोटरसाइकिल एवं 01 आइशर ट्रैक्टर हैं.


6. जनपद महोबा थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अपने एवं जनपद छतरपुर(म.प्र.) से वांछित व 20000₹ महोबा से एवं 10000₹ छतरपुर मप्र से पुरस्कार घोषित अभियुक्त* धर्मेन्द्र सोनी निवासी सटई रोड थाना सिविल लाइन छतरपुर म.प्र.को दौरान पुलिस मुठभेड़ में करहराकला पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया *जिसके कब्जे से 01 देशी पिस्तौल .32 बोर, 06 कारतूस, 03 मोबाइल, 01 फिगो कार बरामद हुई है. अभियुक्त पर जनपद महोबा व जनपद छतरपुर एमपी में कुल 22 अभियोग पंजीकृत हैं.


7. जनपद सुल्तानपुर थाना दोस्तपुर पुलिस को हत्या के मुकदमें में वांछित एवं 25000₹ के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त राम सहाय सिंह निवासी पहाड़पुर रायपट्टी थाना दोस्तपुर सुलतानपुर को 01 तमन्चा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.


8. जनपद कुशीनगर थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा रहमतनगर सब्जीमण्डी के पास से *गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित व फरार चल रहे 25000₹ के इनामिया अभियुक्त अमित तिवारी निवासी रहमतनगर सब्जीमण्डी थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.


 9. जनपद सिद्धार्थनगर थाना पथरा बाजार पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश देकर चोरी के रेडीमेड गारमेंट कीमत लगभग 20 लाख रुपये के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है.


10. जनपद सीतापुर थाना थानगांव पुलिस को *जनपद स्तर के टॉप 10 अपराधी एवं 25000 ₹ के पुरस्कार घोषित अपराधी राजू भाट निवासी थाना लहरपुर सीतापुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करते हुए अभियुक्त के कब्जे से 90 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. राजू भाट के विरुद्ध लगभग दो दर्जन मुकदमा पंजीकृत है और यह अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी है व थाना लहरपुर का हिस्ट्री शीटर है. वहीं थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस को टाप 10 व हिस्ट्री शीटर अपराधी छोटकन्ने निवासी शेरपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. इसके विरुद्ध लगभग 3 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

11. जनपद बाराबंकी थाना कुर्सी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मदारपुर पुलिया के पास से मादक पदार्थ तस्कर मुमताज निवासी कस्बा व थाना कुर्सी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 24 लाख रुपए कीमत की 80 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त थाना कुर्सी का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं.