विदाई कोई भी हो पीड़ादायक होती है

103
सुनील कुमार पाण्डेय

अपने सीनियर छात्रों के शिक्षा व विचारों का अनुशरण करे जूनियर।

सीनियर अपने अपने भविष्य को सफल बनाकर स्कूल का नाम रोशन करें।


महराजगंज/ फरेंदा- चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल आनन्द नगर में कक्षा 12 के छात्र-छात्रओं का विदाई कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 11 छात्रों ने किया था, प्रबन्धक सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सीनियर व जूनियर छात्र-छात्रायें अपने लक्ष्य को प्राप्त करे यही सफलता उनके जीवन का आधार है।


स्कूल के प्रधानाचार्य जितेन्द्र गिरी ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये कहा की सीनियर छात्र यह संकल्प लेकर जाय कि उन्हें कुछ बनना है जिससे क्षेत्र,समाज व स्कूल का नाम रोशन हो एवं इनके जूनियर छात्र उनकी शिक्षा व कर्तव्य का अनुशरण करे,उन्होंने यह भी कहा की विदाई चाहे किसी की भी हो वह होती पीड़ा दायक है,प्रधानाचार्य ने सभी सीनियर छात्रों को उपहार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।


कार्यक्रम में कक्षा 11 व 12 के सभी छात्र-छात्रायें काफी भावुक थे उनके आँखों मे बिछड़ने का आंसू था वच्चो ने भी अपने सीनियर को उपहार दिया,सीनियर छात्रों ने भी अपने जूनियर छात्रों को काफी स्नेह दिया और मिलते रहने का वादा भी किया।


समारोह में कक्षा 12 से नम्रता सिंह,निधि मिश्रा,दीपिका मौर्या,अदिति गिरी,शिवांगी उपाध्याय,सौम्या श्रीवास्तव,अनुपम यादव,आशुतोष पाण्डेय,तुषार दुवे,अवनीश कुमार व दीपराज श्रीवास्तव सहित अन्य छात्र रहे, विदाई देने वालो में कक्षा 11से साक्षी यादव,रिया जैसवाल,कल्पना चौधरी,आदर्श पासवान व अम्बिका श्रीवास्तव सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।कार्यक्रम को उपप्रधानाचार्य राजेश सहानी,जगमोहन मिश्र,हरि बहादुर, व गुंजेश्वर मिश्र ने भी बच्चो को उनके अगले शिक्षा व तरक्की के लिये शुभकामना दी।