राजकुमारी का संघर्ष

93

राजकुमारी का संघर्ष रंग लाया जमीन की पैमाइश कर अवैध निर्माण रुकवाया गया।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर(अयोध्या)। तहसील रूदौली के अमराईगांव में पट्टे की भूमि पर अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए अनिश्चित कालीन धरने पर मंगलवार से तहसील में भाकियू नेताओ के साथ बच्चो को लेकर बैठी राजकुमारी का संघर्ष रंग लाया।गुरुवार को एसडीएम ने अमराई गाव पहुचकर जमीन की पैमाइश कराई।जानकारी के अनुसार ग्राम अमराई गांव की राजकुमारी को गाटा संख्या 812/0.100 हेक्टेयर का कृषि आवंटन पट्टा तहसील से मिला था।गाव के राम सिंह पुत्र विशम्भर ने राजकुमारी की भूमि पर सोमवार से जबरदस्ती निर्माण शुरु कर दिया।एसडीएम से की गई राजकुमारी के शिकायत पत्र पर निर्माण कार्य नही रुका।इस मामले को लेकर भाकियू के ब्लॉक रूदौली के अध्यक्ष रामूचंद्र विश्वकर्मा ने एसडीएम से मिलकर राजकुमारी की जमीन पर निर्माण न रुकने पर अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार से शुरू करने की चेतावानी दी थी।मंगलवार को राजकुमारी ने अपने बच्चो के साथ तहसील में भाकियू कार्यकर्ताओ के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।बुधवार की रात रॉज कुमारी अपने बच्चो के धरना स्थल पर डटी रही।गुरुवार को एसडीएम स्वप्निल यादव और सीओ सुरेंद्र तिवारी ने अमराई गाव पहुचकर राजस्व कर्मियों से जमीन की पैमाइश कराई।एसडीएम ने बताया कि राज कुमारी की भूमि पर किया जा रहा निर्माण रोकवा दिया गया है।भूमि को चिन्हित कराया दिया गया है।इस मौके पर राजकुमारी के साथ रामू चंद विश्वकर्मा,रवि शंकर पांडे,भोला सिंह,परशुराम,इरफान,नीलम,वेद प्रकाश,रामकुमार यादव आदि मौजूद रहे।