ढाबों पर घरेलू गैस का धड़ल्ले से उपयोग

106

ढाबों पर घरेलू गैस का धड़ल्ले से हो रहा व्यावसायिक उपयोग,प्रशासन बना मूकदर्शक।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली तहसील क्षेत्र के ढाबों पर प्रतिबंध के बावजूद घरेलू गैस सिलेंडरों का धड़ल्ले से व्यवसायिक उपयोग हो रहा है।प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारी इस मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं।गैस का कामर्शियल कनेक्शन की आड़ में उनके होटलों,ढाबों व चाय की दुकानों का चूल्हा जल रहा है सस्ती गैस से।इसके बावजूद कामर्शियल यूज के लिए घरेलू गैस सिलेंडरों की कोई कमी नहीं है।हर दूसरे या तीसरे दिन व्यावसायिक यूज के लिए गैस रिफिल कराने वालों की पड़ताल तक नहीं होती।


रूदौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहियापुल से लेकर रानीमऊ चौराहा तक व क्षेत्र के रूदौली नगर सहित भेलसर चैराहा के प्रतिष्ठित होटलों सहित क्षेत्र के दर्जनों होटलों व ढाबों पर बिना किसी रोकटोक के घरेलू गैस का खुलेआम दुरुपयोग होने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।जबकि घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यापारिक उपयोग कानूनन जुर्म है।इसे रोकने के लिए प्रशासन द्दारा छापेमारी की कार्यवाही तक नहीं की जाती है।जब इस सम्बंध में पूर्ति निरीक्षक रूदौली विनोद कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एसडीएम रूदौली के साथ बैठक करके एक टीम गठित कर क्षेत्र के ढाबों,होटलों आदि प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।